Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें

#AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें

ऑटो एक्‍सपो 2016 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी नई कार आई30 से पर्दा उठाया। आई30 जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर भी नजर आ सकती है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 03, 2016 15:08 IST
#AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें
#AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें

नई दिल्‍ली। ऑटो एक्‍सपो 2016 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी नई कार आई30 से पर्दा उठाया। यूरोपियन और ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट पहले ही धूम मचा चुकी आई30 जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर भी नजर आ सकती है। इससे पहले कंपनी की आई10 और आई20 कारें भारत में काफी हिट रही हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में 2025 तक कंपनी 17 नए मॉडल पेश करेगी।

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

इस साल भारतीय बाजार में आएगी टुसां

हुंडई ने अपनी ग्लोबल एसयूवी टुसां को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। कंपनी टुसां को 2016 में लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह कार सांता फे के नीचे और क्रेटा के ऊपर का मॉडल है। हुंडई इसे 17-20 लाख के बीच बाजार में उतार सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी एचएनडी14 को भी पेश किया।

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: शुरू हुआ ऑटो एक्‍सपो, मारुति ने पेश की विटारा ब्रेजा

देखें i30 की खास तस्वीरें

hyundai 130

indiatvpaisa130 (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa130 (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa130 (3)IndiaTV Paisa

कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी कारलेनो भी पेश

कंपनी ने ऑटो एक्‍स्‍पो में कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में कारलेनो के रूप में अपनी नई पेशकश से पर्दा उठाया। कंपनी ने फिलहाल इस एसयूवी को कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल पेश किया है। कंपनी के मुताबिक यह कार इस साल के अंत तक बाजार में आएगी। यह कार मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा से मुकाबला करेगी।

तस्वीरों में देखिए कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी कारलेनो

SUV carlino

indiatvpaisacarlino (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacarlino (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacarlino (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacarlino (4)IndiaTV Paisa

हुंडई ने पेश किए नए हाइब्रिड मॉडल

हुंडई ने ऑटो एक्‍स्‍पो में अपनी नई हाइब्रिड कारों को भी पेश किया। इसमें कंपनी की प्रीमियम सेडान सोनाटा का पीएचईवी मॉडल से पर्दा उठाया। इसके अलावा एफसीईवी मॉकअप की भी पहली झलक ऑटो एक्‍स्‍पो में दिखाई। इसके साथ ही कंपनी ने कप्‍पा 1.0, कप्‍पा 1.4 लीटर, टी-जीडीआई और 7 डीसीटी को भी दिखाया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement