Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FirstLook: हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में लॉन्‍च की 2017 Elantra, देखिए कार की पहली झलक

FirstLook: हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में लॉन्‍च की 2017 Elantra, देखिए कार की पहली झलक

कोरियन कार मेकर हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में नई 2017 Elantra से पर्दा उठा दिया है। इसकी स्‍टाइलिंग, शांत केबिन और दो नए इंजन इसे दमदार कार बनाते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: November 24, 2015 17:21 IST
FirstLook: हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में लॉन्‍च की 2017 Elantra, देखिए कार की पहली झलक- India TV Paisa
FirstLook: हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में लॉन्‍च की 2017 Elantra, देखिए कार की पहली झलक

नई दिल्‍ली। कोरियन कार मेकर हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में नई 2017 Elantra से पर्दा उठा दिया है। फिलहाल आप इसकी झलक ही ले सकते हैं, क्‍योंकि कंपनी इसे पहले यूएस मार्केट में लॉन्‍च करेगी। इंडियन कस्‍टमर्स को अभी इसके लिए इंतजार करना होगा। नई इलेंट्रा अपने पुराने वर्जन से कई मायनों में अलग है। कंपनी ने इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़ हैं वहीं नए बदलावों के साथ इसकी एयरोडायनेमिक स्‍टाइलिंग, शांत केबिन और दो नए इंजन इसे बेहद दमदार और खूबसूरत कार बनाते हैं। 2017 हुंडई इलेंट्रा अगले साल जनवरी से यूएस मार्केट में आएगी। जहां यह कार शेवरले क्रूज से मुकाबला करेगी। वहीं इलेंट्रा ईको अप्रैल 2016 तक मार्केट में आएगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है। कंपनी कार की लॉन्चिंग से ठीक पहले इसकी घोषणा करेगी। cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बता रही है कि क्‍या है इस नई कार  में खास।

ये भी पढ़ें : FaceLift: ये है Range Rover की नई Evoque, तस्‍वीरों में देखिए इस मेड इन इंडिया SUV में क्‍या है खास

तस्‍वीरों में देखिए 2017 Elantra  का फर्स्‍ट लुक …

hyundai elantra 2017

indiatvpaisa-elentra-72017 Elantra

indiatvpaisa-elentra-62017 Elantra

indiatvpaisa-elentra-52017 Elantra

indiatvpaisa-elentra-42017 Elantra

indiatvpaisa-elentra-22017 Elantra

indiatvpaisa-elentra-12017 Elantra

पुरानी कार से कितनी अलग है नई इलेंट्रा

कुल मिलाकर देखा जाए तो इलेंट्रा अपने पुराने वर्जन से कुल 1 इंच चौड़ी और 0.8 इंच लंबी है। नए बदलाव के साथ अंदर से यह कार 14.6 क्‍यूबिक फीट तक बड़ी हो गई है। हालांकि अंदर बैठने पर आपको शायद ही इसका अहसास होगा। बाहरी लुक की बात की जाए तो फ्रट में इलेंट्रा ब्रांड की पहचान बन चुकी हैग्‍जागोनल ग्रिल आपको ग्रैंड लुक का अहसास कराएगी। इसके सी आकार के फॉग लैंप ग्रिल को कॉम्‍प्‍लीमेंट करते हैं। कार के निचले हिस्‍से को एयरोडायनेमिक शेप दिया गया है, जिससे हवा इसकी रफ्तार में बाधा नहीं बनती।

ये भी पढ़ें : नई कार का बजट तय करते समय इन पांच बातों का रखें ख्याल

पावरफुल है इंजन

2017 इलेंट्रा में नया 4 सिलिंडर वाला 2 लीटर एमपीआई इंजन दिया गया है। जो कि 6200 आरपीएम पर 147 एचपी की बेजोड़ पावर देता है। वहीं इका पीक टॉक 4500 आरपीएम पर 147 न्‍यूटन मीटर है। इसी तरह इलेंट्रा ईको में बिल्‍कुल नई पावरट्रेन दी गई है। इसमें 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्‍ड कप्‍पा इंजन दिया गया है। जो कि 5500 आरपीएम पर 128 एचपी की पावर प्रोड्यूज करता है। कार के बेस वर्जन में 6 स्‍पीड मैनुअल या फिर 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है। वहीं इलेंट्रा ईको में 7 स्‍पीड डुअल क्‍लस ईकोशिफ्ट ट्रांसमिशन दिया गया है।

इंटीरियर भी है खास

कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी खास बदलाव किए हैं। नया केबिन आपको सोनाटा के डैशबोर्ड का ध्‍यान दिलाएगा। इसमें एपल कारप्‍ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का नेविगेशन सिस्‍टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें टच सेंस्टिविटी और स्पिलिट स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले जैसी खूबियां भी दी गई हैं। इन खूबियों के साथ इलेंट्रा में कई प्री लोडेड एप, वॉइस कंट्रोल फंक्‍शन और प्रीमियम SiriusXM जैसे नए फीचर्स दिए गए है। इसमें पहली बार 8 स्‍पीकर वाले इंफिनिटी प्रीमियम ऑडिया सिस्‍टम दिया गया है।

सेफ्टी पर ध्‍यान

नई इंलेंट्रा में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्‍यान दिय है। इसके लिए कंपनी ने पिछले सस्‍पेंशन में कुछ बदलाव किए हैं। इसके अलावा ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, पैदल चलने वालों के लिए संकेत, ब्‍लाइंड स्‍पॉट डिटेक्‍शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीम असिस्‍ट, रियर व्‍यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल और अडेप्टिव हैड लाइट्स जैसे फीचर्स इसे एक सेफ कार भी बनाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement