नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला संस्करण पेश किया। इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 12.87 लाख रुपए है। कंपनी ने इससे पहले 14.5 लाख रुपए में क्रेटा का डीजल मॉडल लॉन्च किया था। पिछले आठ महीनों में इसकी करीब एक लाख बुकिंग हो चुकी है।
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, क्रेटा में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का नया माडल पेश करने से हुंडई की ग्राहकों की आकांक्षा के मुताबिक उत्पाद मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जाहिर होती है।
शुरू हुई नई क्रेटा की बुकिंग
Hyundai क्रेटा के ऑटोमैटिक वर्जन का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है। Hyundai ने इस नए वैरिएंट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। नया पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रिम टॉप-एंड SX+ वेरिएंट में शामिल है। अब तक ह्युंडई क्रेटा के सिर्फ टॉप-एंड डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा थी। ह्युंडई क्रेटा पेट्रोल SX+ ऑटोमेटिक में पुश बटन स्टार्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑक्स, यूएसबी, डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय सड़कों पर इस साल एंट्री लेंगी ये 4 दमदार SUV
suv in 2016
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं नई क्रेटा की स्पेसिफिकेशंस
डीज़ल वेरिएंट की तरह ही Hyundai क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक में 1.6-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन यूनिट लगा होगा। ये इंजन 122 बीएचपी का पावर और 154Nm का टॉर्क देता है। ह्युंडई क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक अपने सेगमेंट की इकलौती ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल गाड़ी है। Hyundai क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक का सीधा मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट से है जिसमें डुअल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा है।