Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Costly March: हुंडई ने 82,906 रुपए तक बढ़ाई कारों की कीमत, महिंद्रा और होंडा के वाहन भी हुए महंगे

Costly March: हुंडई ने 82,906 रुपए तक बढ़ाई कारों की कीमत, महिंद्रा और होंडा के वाहन भी हुए महंगे

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमत में शुक्रवार को 2,889 से लेकर 82,906 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 04, 2016 17:03 IST
Costly March: हुंडई ने 82,906 रुपए तक बढ़ाई कारों की कीमत, महिंद्रा और होंडा के वाहन भी हुए महंगे
Costly March: हुंडई ने 82,906 रुपए तक बढ़ाई कारों की कीमत, महिंद्रा और होंडा के वाहन भी हुए महंगे

नई दिल्‍ली। आम बजट में कारों पर इंफ्रा सेस लगाए जाने की घोषणा के चलते हुंडई और महिंद्रा ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमत में शुक्रवार को 2,889 से लेकर 82,906 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी। कीमतों में यह बढ़ोत्‍तरी 1 मार्च से लागू हो गई है। वहीं दूसरी ओर सबसे बड़े एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमत में 5500 रुपए से लेकर 47,000 रुपए तक बढ़ा दी हैं। वहीं जापानी ऑटोमेकर होंडा ने भी अपनी कारों की कीमत 4000 रुपए से लेकर 79,000 रुपए तक कीमतों में इजाफा किया है। इससे पहले मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स भी इसी सप्‍ताह कीमतों में वद्धि की घोषणा कर चुके हैं।

Feb Sales No:फरवरी में घटी मारुति की बिक्री, हुंडई और एमएंडएम की घरेलू बिक्री में हुआ इजाफा

देखें Hyundai i30 की खास तस्वीरें

hyundai 130

indiatvpaisa130 (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa130 (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa130 (3)IndiaTV Paisa

2,889 रुपए महंगी हुई हुंडई ईऑन

हुंडई इंडिया ने एक बयान में बताया कि कंपनी की सभी कारों में मूल्‍य वृद्धि 1 मार्च से लागू हो गई है। कंपनी के अनुसार भारत में 3.2 लाख रुपए की एंट्री सेगमेंट कार ईऑन से लेकर 30.79 लाख रुपए की लग्जरी एसयूवी सांता फे तक की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की गई है। हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्‍स एवं मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव के अनुसार आम बजट में नए शुल्क लगाए जाने चलते कीमतों में वृद्धि करनी पड़ी। उन्‍होंने यह भी कहा कि मूल्य वृद्धि से कुल मांग प्रभावित हो सकती है।

महिंद्रा के वाहन 47,000 रुपए तक महंगे

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने भी एक अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 5,500 रुपए से लेकर 47,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने हाल ही में लांच केयूवी100 के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए हैं। कंपनी के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव(पैसेंजर कार बिजनेस) प्रवीण शाह ने बताया कि 1-4 प्रतिशत शुल्क वृद्धि पहले से प्रभावी है, हमने मूल्य वृद्धि का भार एक अप्रैल से डालने का निर्णय किया है। ग्राहक पूरे मार्च के दौरान बजट पूर्व मूल्यों पर हमारी विभिन्न यात्री कारें खरीद सकते हैं। 

उन्होंने कहा केयूवी100 की कीमत में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। 

होंडा की कारें भी हुई महंगी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक मार्च से वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने एंट्री सेगमेंट कार ब्रियो की कीमत में 4,000 रुपए से 6,000 रुपए तक की वृद्धि की है, जबकि प्रीमियम हैचबैक जैज की कीमत 5,000 रुपए से 19,500 रुपए के बीच और मीडियम सेडान सिटी के दाम 24,600 रुपए से 38,100 रुपए के दायरे में बढ़ाए हैं। कंपनी ने एमपीवी मोबिलियो की कीमत में 21,800 रुपए से 37,700 रुपए के दायरे में, जबकि प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी की कीमत 66,500 रुपए से 79,000 रुपए के बीच बढ़ाई है। होंडा कार्स इंडिया देश में छह माडलों की बिक्री करती है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.27 लाख रुपए से 25.23 लाख रुपए के बीच है।

इससे पहले मारुति और टाटा बढ़ा चुके हैं दाम

मारुति सुजुकी इंडिया ने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेस के प्रभाव की भरपाई के लिए अपने सभी माडलों के दाम 1,441 रुपए से 34,494 रुपए तक बढ़ा दिए। वहीं जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज और टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी है। जहां मर्सिडीज ने 15 मार्च से कीमतों में पांच लाख रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की है, वहीं टाटा मोटर्स ने अपने सवारी वाहनों के दाम में 2,000 रुपए से 35,000 रुपए के दायरे में मूल्यवृद्धि की घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement