Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को फेम इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलता रहेगा प्रोत्साहन, 31 मार्च तक बढ़ा वक्‍त

हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को फेम इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलता रहेगा प्रोत्साहन, 31 मार्च तक बढ़ा वक्‍त

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को फेम इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस बारे में एक अधिसूचना जारी की गई है।

Manish Mishra
Published on: September 24, 2017 17:34 IST
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को फेम इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलता रहेगा प्रोत्साहन, 31 मार्च तक बढ़ा वक्‍त- India TV Paisa
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को फेम इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलता रहेगा प्रोत्साहन, 31 मार्च तक बढ़ा वक्‍त

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को फेम इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन छह और महीने या नीति आयोग द्वारा योजना का दूसरा चरण शुरू किए जाने तक मिलते रहेंगे क्योंकि इसकी अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। भारी उद्योग विभाग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोलियम मंत्री ने दिया आश्‍वासन, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की चल रही है तैयारी जल्‍द घटेंगे दाम

फेम इंडिया योजना के तहत इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों में बाइकों के लिए 29,000 रुपए तक की तथा कारों के लिए 1.38 लाख रुपए की छूट की पेशकश की जाती है जिससे क्रेताओं के लिए कीमत कम हो जाती है। अधिसूचना में कहा गया है फेम इंडिया योजना की अवधि को छह महीने और 31 मार्च 2018 तक या नीति आयोग द्वारा योजना का दूसरा चरण लागू किए जाने तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मारुति की Dzire बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अगस्त में 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी

उल्लेखनीय है कि सरकार 2030 तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों वाला देश बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है और नीति आयोग फेम इंडिया कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन योजना तैयार करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement