Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HUL का शुद्ध लाभ Q2 में 16 प्रतिशत बढ़ा, NIIT का मुनाफे में 18 प्रतिशत की वृद्धि

HUL का शुद्ध लाभ Q2 में 16 प्रतिशत बढ़ा, NIIT का मुनाफे में 18 प्रतिशत की वृद्धि

उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 16.42% सुधरकर 1,276 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : October 25, 2017 18:25 IST
HUL का शुद्ध लाभ Q2 में 16 प्रतिशत बढ़ा, NIIT का मुनाफे में 18 प्रतिशत की वृद्धि
HUL का शुद्ध लाभ Q2 में 16 प्रतिशत बढ़ा, NIIT का मुनाफे में 18 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली। लक्स साबुन, लिप्टन चाय और व्‍हील डिटर्जेंट जैसे उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 16.42 प्रतिशत सुधरकर 1,276 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 1,096 करोड़ रुपए था।  कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए एक रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर आठ रुपए अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी शुद्ध बिक्री 8,199 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 8,335 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 5.95 प्रतिशत बढ़कर 6,748 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 7,175 करोड़ रुपए था। कंपनी के चेयरमैन हरीश मनवानी ने कहा, चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में हमारा प्रदर्शन मजबूत रहा है। यह हमारे ब्रांड की मजबूती को दिखाता है।

चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 1,283 करोड़ रुपए था। पर्सनल केयर श्रेणी में कंपनी की आय 3910 करोड़ रुपए  रही, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 4028 करोड़ रुपए थी। इसी प्रकार होमकेयर श्रेणी में कंपनी की आय 2739 करोड़ रुपए और रिफ्रेशमेंट श्रेणी में 1222 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में क्रमश: 2777 करोड़ और 1169 करोड़ रुपए थी।

एनआईआईटी का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा 

कौशल विकास क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.7 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 10.8 करोड़ रुपए था। एनआईआईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपनेश लल्ला ने कहा कि सालाना आधार पर इस तिमाही में हमने 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इसकी अहम वजह हमारे कॉरपोरेट प्रशिक्षण कारोबार की सतत वृद्धि होना है, जिससे हमें अमेरिका और यूरोप में नए ग्राहक और वृद्धि मिली है। कंपनी की एकीकृत शुद्ध आय इस अवधि में सात प्रतिशत घटकर 208.4 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 223.8 करोड़ रुपए थी। कंपनी के ऊपर शुद्ध ऋण 45.9 करोड़ रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement