Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HUL का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7 फीसदी बढ़ा, कमाया 1,090 करोड़ रुपए का मुनाफा

HUL का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7 फीसदी बढ़ा, कमाया 1,090 करोड़ रुपए का मुनाफा

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी HUL का 31 मार्च, 2016 को समाप्त चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 7.02 फीसदी बढ़कर 1,089.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published : May 09, 2016 20:05 IST
HUL का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7 फीसदी बढ़ा, कमाया 1,090 करोड़ रुपए का मुनाफा
HUL का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7 फीसदी बढ़ा, कमाया 1,090 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 31 मार्च, 2016 को समाप्त चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 7.02 फीसदी बढ़कर 1,089.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछली दो तिमाहियों में कंपनी का शुद्ध लाभ घटा था। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,018.08 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचयूएल ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 3.36 फीसदी बढ़कर 7,809.40 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,555 करोड़ रुपए थी। मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.43 फीसदी घटकर 4,082.42 करोड़ रुपए पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,363.08 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री 4.11 फीसदी बढ़कर 32,482.72 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 31,199.72 करोड़ रुपए थी। एचयूएल के चेयरमैन हरीश मनवानी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बीच हमारा एक और साल प्रतिस्पर्धी और मुनाफे वाली वृद्धि का रहा है। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का घरेलू उपभोक्ता व्यवसाय चार फीसदी बढ़ा है। हालांकि इस दौरान कंपनी की वृद्धि पर उत्पाद शुल्क प्रोत्साहनों को समाप्त किए जाने का भी असर रहा। इस दौरान कंपनी के खर्च 2.15 फीसदी बढ़कर 6,566.36 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 6,427.97 करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement