नई दिल्ली। एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने जून तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया है। सोमवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए जून तीमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी के शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि आय में 3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी ने कुल 1529 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, पिछले साल जून तिमाही में यह आंकड़ा 1283 करोड़ रुपए का था। मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान कंपनी को 1351 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
आय की बात करें तो जून तिमाही में कुल आय 9622 करोड़ रुपए दर्ज की गई है जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 9335 करोड़ रुपए का था। मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 9197 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी। कुल मिलाकर जून तिमाही के लिए कंपनी ने उम्मीद से अच्छे नतीजे दिए हैं।