नई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव मेहता को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कुल 14.20 करोड़ रुपए वेतन व भत्तों के रूप में प्राप्त हुए हैं। हालांकि इससे पिछले साल की तुलना में उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (आपूर्ति श्रृंखला) प्रदीप बनर्जी और कार्यकारी निदेशक विधि एवं कॉरपोरेट मामले एवं कंपनी सचिव देव बाजपेयी को आठ-आठ प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है। उनका वेतन क्रमश: 4.75 करोड़ और 4.69 करोड़ रुपए रहा। बनर्जी और बाजपेयी का अनुपात कर्मचारियों के औसत वेतन का क्रमश: 46.48 प्रतिशत और 45.93 प्रतिशत है।
एचयूएल ने कहा है कि वेतनवृद्धि बाजार के अनुरूप है। साल के दौरान दिया गया पारिश्रमिक कंपनी की वेतन पॉलिसी के अनुरूप ही है। हालांकि कंपनी के कर्मचारियों का औसत पारिश्रमिक पिछले वित्त वर्ष के दौरान केवल 3.42 प्रतिशत बढ़ाया गया है। 31 मार्च 2017 तक कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 5,976 थी।