Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हुडको का 1201 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा 8 मई को, 56-60 रुपए तय हुई प्रति शेयर मूल्‍य सीमा

हुडको का 1201 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा 8 मई को, 56-60 रुपए तय हुई प्रति शेयर मूल्‍य सीमा

सार्वजनिक क्षेत्र की आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) ने बताया कि उसका आईपीओ 8 मई को खुलेगा और इसके लिए प्रति शेयर मूल्‍य सीमा 56-60 रुपए तय की गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 27, 2017 17:21 IST
हुडको का 1201 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा 8 मई को, 56-60 रुपए तय हुई प्रति शेयर मूल्‍य सीमा
हुडको का 1201 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा 8 मई को, 56-60 रुपए तय हुई प्रति शेयर मूल्‍य सीमा

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) ने गुरुवार को बताया कि उसका आईपीओ 8 मई को खुलेगा और इसके लिए प्रति शेयर मूल्‍य सीमा 56-60 रुपए तय की गई है। पिछले पांच साल में आईपीओ लाने वाली हुडको पहली सार्वजनिक कंपनी है। इससे पहले एनबीसीसी का आईपीओ 2012 में आया था।

हुडको की योजना आईपीओ के जरिये 1201 करोड़ रुपए तक जुटाने की है। आठ मई को खुलने वाला आईपीओ 11 मई को बंद होगा। आईपीओ में केंद्र सरकार द्वारा 20 करोड़ इक्विटी शेयरों को (पेडअप कैपिटल का 10 प्रतिशत हिस्‍सा) ऑफर फोर सेल के जरिये बिक्री के लिए रखा जाएगा।

एंकर निवेशकों के लिए इसे 5 मई को खोला जाएगा। हुडको के 20 करोड़ शेयर बिक्री में 39 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को पेशकश मूल्‍य पर दो रुपए का डिस्‍काउंट भी दिया जाएगा। सरकार ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए 72,500 करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्‍य तय किया है, जिसमें से 56,500 करोड़ रुपए विनिवेश और 36,000 करोड़ रुपए पीएसयू में आंशिक हिस्‍सेदारी बिक्री से जुटाए जाने का प्रस्‍ताव है।

बाजार नियामक सेबी ने हुडको को आईपीओ के लिए अपनी मंजूरी पिछले महीने मार्च में ही दी है, जबकि इसके लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्‍ट्स दिसंबर 2016 में जमा किया गया था। आईडीबीआई कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्‍यूरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज आईपीओ का प्रबंधन संभाल रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement