Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया को मिला Huawei का साथ, जल्‍द शुरू करेगी स्‍मार्टफोन का प्रोडक्‍शन

केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया को मिला Huawei का साथ, जल्‍द शुरू करेगी स्‍मार्टफोन का प्रोडक्‍शन

श्‍याओमी, ओप्‍पो के बाद अब चीन की दिग्‍गज मोबाइल एवं इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Huawei भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू करने जा रहा है।

Dharmender Chaudhary
Published : April 12, 2016 8:06 IST
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया को मिला Huawei का साथ, जल्‍द शुरू करेगी स्‍मार्टफोन का प्रोडक्‍शन
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया को मिला Huawei का साथ, जल्‍द शुरू करेगी स्‍मार्टफोन का प्रोडक्‍शन

नई दिल्‍ली। श्‍याओमी, ओप्‍पो के बाद अब चीन की दिग्‍गज मोबाइल एवं इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Huawei भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू करने जा रहा है। कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिए भारत में मोबाइल फोन के उत्पादन का विचार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी मौजूदा समय में बिजनेस मॉडल और टैक्स इंसैंटिव्स के संबंध में भी अध्‍ययन कर रही है। कंपनी के भारतीय सीईओ जे चेन ने शुक्रवार को टेलीकॉम मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की और भारत में अपने विस्तार की योजना के संबंध में जानकारी दी है।

हुवावे ने भारत में किया 13 हजार करोड़ का निवेश 

हुवावे के मुताबिक भारत में पिछले 16 वर्षों में अब तक कंपनी ने 2 बिलियन डॉलर यानि कि 13,309 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। तमिलनाडु के श्रीपरंबदूर में कंपनी की निर्माण इकाई है। कंपनी भारत में 10 लाख मोबाइल फोन बेच रही है। जे चेन के साथ बातचीत के दौरान प्रसाद ने कहा कि यदि आप भारत में लाखों मोबाइल बेच रहे हैं तो बेहतर होगा किया प्रोडक्‍शन यूनिट भी स्‍थापित कर लें। इस पर चेन ने कहा कि वे हर मुमकिन कोशिश करेंगे। वह फॉक्सकॉन के साथ कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के लिए बातचीत कर रहे हैं।

तस्वीरों में देखिए अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

asus-zenfone-max (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3-liteIndiaTV Paisa

coolpad-note3IndiaTV Paisa

Untitled-1 (10)IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-FlashIndiaTV Paisa

LeEco और जेडटीई भी विस्‍तार की तैयारी में

हुवावे के अलावा चीन की अन्य दो कंपनी LeEco और जेडटीई के अधिकारियों ने भी रवि शंकर प्रसाद से बातचीत की है। बातचीत के संबंध में प्रसाद ने कहा, “यह सभी कंपनियां आईसीटी, इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैक्चरिंग और कम्‍युनिकेशन्स सर्विसेस के क्षेत्र में है और सभी भारत को लेकर बेहद आशावान है। वह भारत में निवेश और विस्तार को लेकर उत्साहित हैं। मैंने उन्हें तीन चीजें समझाई हैं। भारत में बिजनेस करने के लिए आपका स्वागत है, लेकिन यहां संवेदशीलता को ध्यान में रखना होगा। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां साइबर सिक्योरिटी को लेकर संवेदनशील रहें और टेलिकॉम नियामक के निर्देशों का हमेशा पालन करें।

यह भी पढ़ें- VIVO ने लॉन्‍च किए प्रीमियम फीचर्स वाले दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स

यह भी पढ़ें- इनफोकस Bingo 10 है दुनिया का सबसे सस्‍ता मार्शमैलो स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement