Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन की हुवावे मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में लॉन्‍च करेगी ऐसा स्‍मार्टफोन, जो चला सकता है कार भी

चीन की हुवावे मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में लॉन्‍च करेगी ऐसा स्‍मार्टफोन, जो चला सकता है कार भी

पहली बार हुवावे एक ऐसी प्रौद्योगिकी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। यह कार सड़क पर चीजों की पहचान कर सकती है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: February 23, 2018 16:52 IST
huawei- India TV Paisa
huawei

बार्सिलोना। पहली बार हुवावे एक ऐसी प्रौद्योगिकी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। यह कार न सिर्फ सड़क पर चीजों की पहचान कर सकती है, बल्कि यह फैसला भी कर सकती है कि टक्कर से बचना है या होने देना है। चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक, चालकरहित पोर्श पेनामेरा को हुवावे के फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन मेट 10 प्रो से नियंत्रित किया जा सकता है, जो अपने आसपास के वातावरण को समझने में सक्षम है।

हुवावे यूरोप के मुख्य विपणन अधिकारी एंड्रयू गारिहे ने कहा कि हमारा स्मार्टफोन चीजों की पहचान उत्कृष्टता के साथ कर सकने में सक्षम है। हम यह देखना चाहते थे कि थोड़े से वक्त में ही क्या हम इसे कार चलाना सिखा सकते हैं और इसकी एआई क्षमता क्या चीजों को देख सकती है और क्या इसे उनसे टक्कर रोकना सिखाया जा सकता है।

द इनक्विरर डॉट नेट पर शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे का 'रोड रीडर' परियोजना चीजों की पहचान प्रणाली को विकसित करने तथा कारों का संचालन एआई सक्षम डिवाइस से करने के लिए है।

परीक्षण के दौरान स्मार्टफोन से चलाई जा रही कार ने सड़क के बीच बैठे असली कुत्ते को टक्कर नहीं मारी और बगल से बच कर निकल गई। 'मेट 10 प्रो' का कैमरा खाद्य पदार्थ, जानवर, दृश्यों और अन्य के बीच अंतर कर सकता है। हुवावे अपनी 'रोड रीडर' परियोजना का स्पेन के बार्सिलोना में होनेवाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रदर्शन करेगी, जिसका आयोजन 26-27 फरवरी को किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement