Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HTC ने बेमिसाल खूबियों वाले लॉन्च किए दो नए स्‍मार्टफोन

HTC ने बेमिसाल खूबियों वाले लॉन्च किए दो नए स्‍मार्टफोन

HTC ने अपने दो नए स्मार्टफोन वनए9 तथा डिजायर 828 भारतीय बाजार में पेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 10,000 रुपए से कम कीमत वाले फोन लाने की इच्छा जताई है।

Surbhi Jain
Published on: November 27, 2015 16:13 IST
HTC ने बेमिसाल खूबियों वाले लॉन्च किए दो नए स्‍मार्टफोन- India TV Paisa
HTC ने बेमिसाल खूबियों वाले लॉन्च किए दो नए स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी HTC ने अपने दो नए स्मार्टफोन वनए9 तथा डिजायर 828 भारतीय बाजार में पेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 10,000 रुपए से कम कीमत वाले फोन लाने की इच्छा जताई है। HTC के अध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) चीया-लिन चांग ने कहा, “हम 8000 रुपए से शुरुआत की सोच रहे हैं। हम अगले छह महीने में इस श्रेणी (8000-15000) में 7.5-8 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नए स्मार्टफोन की कीमत शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया 6190mAh पावर की बैटरी वाला Mi Pad 2

एचटीसी वन ए9

इसमें 5 इंच का फुल AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन 64 बिट ऑक्टा कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इसके अलग अलग वर्जन्स में 2GB और 3GB RAM है। कामरे की बात करें तो इसमें 13 MP का रियर और सेल्फी के लिए 4MP का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह फोन ग्रे, सिल्वर गोल्ड और गारनेट रेड रंग में उपलब्ध है। इस डिवाइस में 2150mAh पावर की बैटरी है। यह 16GB और 32GB की मेमोरी के साथ आएगा जिसे SD कार्ज की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

HTC gallery

indiatv paisa htc (5)IndiaTV Paisa

indiatv paisa htc (3)IndiaTV Paisa

indiatv paisa htc (2)IndiaTV Paisa

indiatv paisa htc (4)IndiaTV Paisa

indiatv paisa htc (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- शुरू हुआ ब्लैक फ्राइडे सेल, स्मार्टफोन खरीदने पर मिल रहा है 45 फीसदी तक डिस्काउंट

एचटीसी डिजायर 828

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डुअल सिम है और 1.5 GHz का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 2GB RAM है। इसमें भी 13 MP का रियर और सेल्फी के लिए 4MP का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एचटीसी डिजायर 828 की इंटरनल मैमोरी 16 GB है जिसे SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2800mAh पावर की बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement