नई दिल्ली। वैश्विक वित्तीय संस्थान HSBC ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.1 फीसदी पर स्थित रहने का अनुमान लगाया है क्योंकि निवेश की स्थिति कमजोर है और सरकारी खर्च उम्मीद के अनुरूप नहीं रहेगा। HSBC का कहना है कि GDP ग्रोथ रेट में नरमी का रुख पिछले साल यानि 2016 के मध्य से ही चल रहा है और इसके आगे भी जारी रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें :GDP ग्रोथ रेट में गिरावट के लिए कई कारक जिम्मेदार, नोटबंदी से पहले भी नजर आए थे सुस्ती के लक्षण : जेटली
एचएसबीसी की मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजल भंडारी ने अपने शोध पत्र में कहा है कि,
भविष्य की ओर देखें तो हमारा मानना है कि 2017-18 में वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत पर स्थिर रहेगी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत की ग्रोथ रेट जनवरी मार्च की तिमाही में घटकर 6.1 प्रतिशत रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि GDP ग्रोथ रेट में नरमी आने वाले दिनों में भी कमजोर रहना अनुमानित है क्योंकि निवेश ने अभी जोर नहीं पकड़ा है और सरकारी खर्च शायद उतना ऊंचा नहीं रहे जितना अपेक्षित था।