नई दिल्ली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 1819 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जो 2015-16 की समान तिमाही में कंपनी को हुए 1388 करोड़ रुपए के लाभ से 31 प्रतिशत अधिक है।
मार्च तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 7.99 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7.51 डॉलर प्रति बैरल था। इसी तिमाही में कंपनी को इनवेंट्री से 743 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 37 करोड़ रुपए था। एचपीसीएल के बोर्ड ने शेयरधारकों को दो शेयरों पर एक बोनस शेयर देने की सिफारिश की है।
जनवरी-मार्च 2017 में कंपनी की कुल बिक्री 58,668 करोड़ रुपए रही, जो जनवरी-मार्च 2016 में 48,145 करोड़ रुपए थी। 2016-17 के पूरे वित्त वर्ष के लिए एचपीसीएल को 6209 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जो कि 2015-16 में 3726 करोड़ रुपए था।
ITC को हुआ 2669 करोड़ रुपए का मुनाफा
कई क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी आईटीसी ने मार्च में समाप्त 2016-17 की चौथी तिमाही में 12.13 फीसद वृद्धि के साथ 2,669.47 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,380.68 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में आईटीसी की शुद्ध बिक्री उसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 14,138.78 करोड़ रुपए से 6.15 फीसद बढ़कर 15,008.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। उसका कुल व्यय 2015-16 की चौथी तिमाही के 10,792.48 करोड़ रुपए से 5.29 फीसदी बढ़कर 2016-17 की चौथी तिमाही में 11,363.78 करोड़ रुपए हो गया।
टाटा केमिकल्स के शुद्ध लाभ में 32 फीसद की बढ़ोतरी
टाटा केमिकल्स ने मार्च में समाप्त हुई 2016-17 की चौथी तिमाही में आय निम्न रहने के बाद भी 31.82 फीसद वृद्धि के साथ 343.02 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 260.21 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3,618.14 करोड़ रुपए से घटकर 3,079.47 करोड़ रुपए रह गई। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी का व्यय इसके पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के 3,310.56 करोड़ रुपए से घटकर 2,733.96 करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2016-17 के लिए 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 11 रुपए के लाभांश की सिफारिश की है।