Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. EPFO: अटक सकता है PF अकाउंट का ब्याज, घर बैठे इस प्रकार कराएं KYC

EPFO: अटक सकता है PF अकाउंट का ब्याज, घर बैठे इस प्रकार कराएं KYC

देश में करीब 40 लाख भविष्य निधि (पीएफ) अंशधारकों के खाते ऐसे भी हैं जिन्हें ब्याज का फायदा नहीं मिल सका है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 17, 2021 16:27 IST
How to update KYC for PF account to get EPFO interest...

How to update KYC for PF account to get EPFO interest easily follow these steps

रिटायरमेंट या वृद्धावस्था के दिनों में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि यानि ईपीएफओ सबसे आसान और बेहतरीन उपाय है। देश में करीब 8 करोड़ ईपीएफओ के खाताधारक हैं। सरकार इन ईपीएफओ खातों पर सबसे अच्छा ब्याज देती है। लेकिन देश में करीब 40 लाख भविष्य निधि (पीएफ) अंशधारकों के खाते ऐसे भी हैं जिन्हें ब्याज का फायदा नहीं मिल सका है। इसका एक प्रमुख कारण है पीएफ अकाउंट का केवाईसी नहीं करवाना। 

यदि आपको भी पीएफ के ब्याज का फायदा नहीं मिल पा रहा है तो संभव है कि आपके खाते का भी KYC न हुआ हो। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो परेशान मत हों, पीएफ खाता में केवाईसी पूरी करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे अपनी केवाईसी करा सकते हैं। 

क्या है केवाईसी करवाने की प्रक्रिया

घर बैठे केवाईसी करवाने के लिए आपको यूएएन पोर्टल पर जाना होगा। यहां पर आपको केवाईसी का विकल्प मिलेा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगी, उसमें पैन, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट वाले सेक्शन पर एक-एक करके क्लिक करें। अपनी जानकारी भर दें और सब्मिट कर दें। अब आपका पैन और आधार जुड़ जाएगा। हालांकि, इसको सत्यापित कराने के लिए आपको अपने नियोक्ता से कहना होगा। नियोक्ता के सत्यापित करते ही आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे करें

कोई भी आधार को ईपीएफ खाते से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ सकता हैं। आप सभी की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा आपको दोनों ही तरीके बताने जा रहा है। आप इन पर अमल कर सरलता से ईपीएफ खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।

आधार को ईपीएफ अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करने का तरीका

ईपीएफओ ने सभी कर्मचारियों के खातों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया है। अब अंशधारक ईपीएफओ की वेबसाइट पर जा कर अपने खाते को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं। अपने खाते को ऑनलाइन लिंक करने के लिए आपको इन स्टेप का पालन करना होगा-

  • स्टेप 1ः ईपीएफओ की की वेबसाइट पर जाएँ https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ 
  • स्टेप 2ः यूएएन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर अपने खाते में लॉग-इन करें
  • स्टेप 3ः मैनेज सेक्शन में केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 4ः एक पेज खुलता हैं जहाँ आप अपने ईपीएफ खाते के साथ जोड़ने के लिए कई दस्तावेज देख सकते हैं।
  • स्टेप 5ः आधार विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर मौजूद अपने नाम को दर्ज़ करें और सर्विस पर क्लिक करें
  • स्टेप 6ः आपके द्वारा दी गई जानकारी सुरक्षित हो जाएगी, आपका आधार यूआईडीएआई के डाटा से वेरीफाई किया जाएगा
  • स्टेप 7ः आपके केवाईसी दस्तावेज सही होने पर, आपका आधार आपके ईपीएफ खाते से लिंक हो जाएगा और आपको अपने आधार जानकारी के सामने वेरिफाई लिखा मिलेगा

आधार को ईपीएफ अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करने का तरीका

देश तेजी से डिजिटल हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो मोबाइल या कंप्यूटर नहीं चालना जानते और ऑनलाइन अकाउंट लिंक करने में असमर्थ हैं। उनके लिए इसे आसान बनाने के लिए ईपीएफओ ने आधार को अपने ईपीएफ खाते से जोड़ने के लिए ऑफलाइन व्यवस्था भी दी है। ऐसे कर्मचारी ईपीएफओ कार्यालय में जाकर भी अपना ईपीएफ खाता आधार से लिंक करवा सकते हैं और व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका

  • स्टेप 1ः  आधार सीडिंग ऐप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 2ः अन्य प्रासंगिक जानकारी के साथ फॉर्म में अपना यूएएन और आधार दर्ज करें
  • स्टेप 3ः फॉर्म के साथ अपने यूएएन, पैन और आधार की कॉपी जमा करें
  • स्टेप 4ः ईपीएफओ के किसी भी फील्ड ऑफिस में या कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्र में इसे जमा करें
  • स्टेप 5ः वेरीफाई होने के बाद, आपका आधार आपके ईपीएफ खाते से लिंक हो जाएगा
  • स्टेप 6ः आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर  इससे संबंधित संदेश मिलेगा

कैसे चेक करें स्टेट्स

  • आधार नंबर को पीएफ अकाउंट से लिंक करने की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप इसका स्टेटस भी देख सकते हैं।
  • यह जानने के लिये कि आपका आधार ईपीएफओ से लिंक हुआ है या नहीं आपको https://iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ पर क्लिक करना है।
  • फिर ट्रैक ई केवाईसी  पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको सिर्फ अपना यूएएन डालना है और फिर आपको कंफर्मेशन आएगा कि आपका आधार और यूएएन लिंक हुआ है या नहीं।
  • अगर आधार और पीएफ का लिंक किसी वजह से फेल हो गया है। तो ये नाम या किसी दूसरी डिटेल के मेल न खाने की वजह से हो सकता है। तो लिंक करने से पहले उसे ठीक कर लें।

गलत बैंक डीटेल को ऐसे करें ठीक

अगर अगर आपके UAN के साथ गलत बैंक खाता लिंक हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे घर बैठे ऑनलाइन UAN में बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। ईउफओ ने आज ट्वीट कर यह तरीका बताया है। बता दें बता दें कर्मचारी भविष्य निधि का कहना है कि अगर UAN के साथ गलत बैंक खाता संख्या या IFSC लिंक हो जाते हैं तो भविष्य में अगर आप पीएफ की राशि निकालना चाहते हैं तो मुश्किल हो सकती है।

क्या है UAN

ईपीएफओ द्वारा हर प्रोविडेंट फंड खाताधारक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएन) दिया जाता है। यह ईपीएफ खाते के साथ तो लिंक होता ही है, इसमें कर्मचारी के बैंक खाते की डिटेल भी जोड़ी जाती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement