नई दिल्ली। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लगाकर पैसों के लेन-देन में अब आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आधार कार्ड में बदलाव करने की सुविधा देता है। अगर आप बायोमीट्रिक अपडेट कर रहे हैं, तो आपको 100 रुपए का भुगतान करना होगा वहीं अगर सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करते हैं, तो उसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए देने होंगे। आप भी जानिए आधार कार्ड में आप अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कितनी बार अपडेट कर सकते हैं।
नाम केवल दो बार और लिंग एक बार ही अपडेट करा सकते हैं
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आप या तो आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं या अपने आधार को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप जब चाहें अपना आधार अपडेट नहीं कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं। जैसे आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, आधार कार्डधारक अब केवल दो बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है। इसी तरह जन्म तिथि और लिंग केवल आधार कार्ड धारक के जीवनकाल के दौरान एक बार अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल और पता तो इंसान जिंदगी में कई बार बदल सकता है लेकिन जन्मतिथि और लिंग नहीं बदलती है। यही वजह है कि यूआईडीएआई ने इसे सीमित किया है। जन्म तिथि में गड़बड़ी होने पर उसे एक बार बदला जा सकता है। बार-बार ऐसा करने की अनुमति नहीं है।
किराए पर रहने वाले भी आसानी से बदल सकते हैं आधार कार्ड में अपना पता
अगर आप किराये के घर पर रहते हैं तो फिर आसानी से अपने आधार कार्ड पर पते को अपडेट करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने प्रवासियों के लिए स्वघोषणा के माध्यम से आधार पर पता बदलने की अनुमति दे रखी है। जो लोग बैंक में या अन्य कहीं केवाईसी के लिए आधार नंबर दे रहे हैं लेकिन पता कोई और देना चाहते हैं (जो आधार कार्ड पर लिखे पते से अलग है), उनके लिए अब आसानी होगी क्योंकि वे स्वघोषित पता दे सकते हैं। अब बैंक खाता खुलवाने के लिए या केवाईसी अपडेट के लिए अलग से एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों को केवल स्वघोषित पता बताना होगा। बता दें कि यह बदलाव मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम (रिकॉर्ड की देखरेख) नियम में संशोधन के जरिये किया गया है।
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए दस्तावेजों की नयी सूची जारी की है। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपके पास आवेदन फॉर्म और फीस के अतिरिक्त वैध दस्तावेज होना बेहद जरूरी है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आपका पता या फिर जन्मतिथि में बदलाव किया जा सकता है। UIDAI आधार निर्माण की प्रक्रिया के लिए 32 तरह के Identity Proof (पहचान पत्र) को स्वीकार करती है। साथ ही माता-पिता या परिवार के सदस्यों संग संबंध के लिए 14 दस्तावेजों को, वहीं, 45 दस्तावेज एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेज जन्मतिथि, पता के लिए वैध है। UIDAI का कहना है कि अगर किसी के पास कोई मान्य दस्तावेज नहीं है तो वे UIDAI द्वारा मान्यता प्राप्त अप्रूव स्टैंडर्ड सर्टिफिकेश का इस्तेमाल आधार निर्माण, या फिर उसे अपडेट कराने के लिए कर सकते हैं।
ऐसे घर बैठे आसानी से आधार करें अपडेट
- सबसे पहले कार्डधारक को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
- कार्डधारक को यहां पहले My Adhaar फिर Update your adhaar और फिर Update your address online पर क्लिक करना होगा।
- कार्डधारक को स्क्रीन पर अब एक नया पेज दिखाई देगा। यहां कार्डधारक को Proceed update address टैब पर क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन पर अब एक नया पेज खुलकर आएगा। कार्डधारक को यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा डालने के बाद सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कार्डधारक को आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। कार्डधारक को यह ओटीपी दर्ज करना होगा और उसके बाद लॉग-इन पर क्लिक करना होगा।
- कार्डधारक को अब Update address via address proof का विकल्प चुनना होगा और अपना नया पता दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कार्डधारक को मांगे गए दस्तावेजों की कलर फोटो अपलोड करनी होगी (यह मोबाइल से खींचकर या स्केन करके अपलोड की जा सकती है।) इसके बाद दिए निर्देशों के अनुसार कार्डधारक को आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- अब कार्डधारक के आधार अपडेट करने के आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड पर नया पता अपडेट हो जाएगा। नया आधार कार्ड कार्डधारक को कुछ दिनों में डाक द्वारा मिल जाएगा।
एड्रेस प्रूफ के लिए इन 45 दस्तावेज का कर सकते हैं इस्तेमाल
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
डाकघर खाता स्टेटमेंट/पासबुक
राशन कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी फोटो पहचान पत्र/सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड
बिजली बिल(तीन महीन से अधिक पुराना नहीं)
पानी का बिल
टेलीफोन लैंडलाइन बिल (तीन महीन से अधिक पुराना नहीं)
प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद (एक साल से अधिक पुराना नहीं)
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीन से अधिक पुराना नहीं)
इंश्योरेंस पॉलिसी
लेटरहेड पर बैंक से फोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र
पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो पर हस्ताक्षरित पत्र
मान्यता प्राप्त द्वारा जारी किए गए फोटो पर हस्ताक्षरित पत्र
लेटरहेड या फोटो आईडी पर शैक्षिक संस्थान (मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पता)
मनरेगा जॉब कार्ड
आर्म्स लाइसेंस
पेंशनर कार्ड
फ्रीडम फाइटर कार्ड
किसान पासबुक
सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड
पता के लिए सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राजपत्रित अधिकारी, तहसीलदार द्वारा अपडेट/यूआईडीएआई सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया प्रमाण पत्र
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए ग्राम पंचायत प्रमुख या इसके समानांतर प्राधिकार द्वारा अपडेट/यूआईडीएआई सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया प्रमाण पत्र
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
पंजीकृत सेल/लीज/रेंट एग्रीमेंट
डाक विभाग द्वारा जारी फोटो एड्रेस कार्ड
राज्य सरकार द्वारा जारी जाति और निवास प्रमाण पत्र
राज्य सरकार/केंद्रशासित प्रदेश/ प्रशासन द्वारा जारी दिव्यांग पहचान पत्र/हैंडिकैप्ड मेडिकल सर्टिफिकेट
गैस कनेक्शन बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं)
पति/पत्नी का पासपोर्ट
अभिभावक का पासपोर्ट (नाबालिग होने की स्थिति में)
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र
सरकार द्वारा जारी किया गया विवाह प्रमाण पत्र (पते से युक्त)
राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड
UIDAI मानक प्रारूप पर नामांकन/अपडेट करने के लिए अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन / हेड से प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त आश्रय घरों या अनाथालयों की संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र
UIDAI के मानक प्रारूप पर नामांकन/अपडेट करने के लिए नगर पार्षद द्वारा जारी किए गए पते का फोटो प्रमाण पत्र
मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
फोटो के साथ एसएसएलसी बुक
स्कूल पहचान पत्र
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी)/स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) नाम और पता के साथ जारी
स्कूल प्रमुखों द्वारा जारी किए गए नाम, पता और फोटोग्राफ वाले स्कूल रिकॉर्ड्स
नामांकन/अपडेट के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित नाम, पता और फोटो युक्त जारी पहचान पत्र
नामांकन/अपडेट के लिए यूआईडीआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र