Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Flipkart, Amazon और Snapdeal के साथ आप भी कर सकते हैं घर बैठे कारोबार, होगी लाखों की कमाई

Flipkart, Amazon और Snapdeal के साथ आप भी कर सकते हैं घर बैठे कारोबार, होगी लाखों की कमाई

आप अगर घर बैठे Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं। जो लोग इन कंपनियों से जुड़े हैं, उनकी कमाई लाखों में हैं।

Ankit Tyagi
Published on: October 02, 2016 13:28 IST
नई दिल्ली। आप अगर घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं तो Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं। इन कंपनियों के साथ काम करने के लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना है। जो लोग इन कंपनियों से जुड़े हैं, उनकी कमाई लाखों में हैं। जबकि, बड़े सेलर्स की बिक्री करोड़ में है। इन वेबसाइट्स पर आपको प्रोडक्ट जितना सेल होगा, आपको उसी रेश्‍यो में प्रॉफिट होगा।

ये भी पढ़े: बाजार में मौजूद अवसरों की वजह से ई-कॉमर्स कंपनियां होंगी सफल: नीलेकणि

खोलना होगा सेलर अकाउंट

  • किसी भी ई-कॉमर्स साइट से जुड़ने के लिए आपको सेलर अकाउंट खोलना पड़ेगा।
  • सेलर अकाउंट के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि हर ई-कॉमर्स साइट की वेबसाइट पर ही अकाउंट खोलने का विकल्प मौजूद रहता है।
  • इसमें आपको अपनी पूरी डिटेल डालनी होगी। लेकिन सेलर बनने से पहले एक बात याद रखें कोई भी प्रोडक्ट बेचने से पहले आपके पास टिन नंबर और पैन कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • इसके बिना आपका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

ये भी पढ़े: बदल गई Snapdeal, कंपनी ने वेबसाइट और लोगो डिजाइन में किया बड़ा बदलाव

बेच सकतें है ये सामान

  • ई-कॉमर्स साइट पर आप घरेलू जरूरतों से जुड़े अधिकतर सामान बेच सकते हैं।
  • इसमें कपड़े, ज्वैलरी, मोबाइल, खिलौने, जूते, ऑटो एक्सेसरीज, कॉस्मेटिक आदि शामिल हैं।
  • ई-कॉमर्स साइट पर अपने प्रोडक्ट बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यहां आपका सामान 24 घंटे ग्राहकों के सामने मौजूदा रहता है। जिसकी शॉपिंग किसी भी समय की जा सकती है।

देना होगा कमीशन

  • अपनी साइट पर आपका प्रोडक्ट बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां कुछ कमीशन लेती हैं। ये कमीशन प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से तय होता है।
  • यह कमीशन 5 से 40 फीसदी तक हो सकता है। ॉ
  • आपका प्रोडक्ट की जितनी कीमत का होगा उसमें से कमीशन काट कर आपको दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुंचाने के लिए शिपिंग चार्ज भी सेलर को देना होता है जो प्रोडक्ट के वजन के मुताबिक तय होता है।

जरूरी हैं अच्छी रिसर्च

  • अगर आप पहले से कोई प्रोडक्ट नहीं बेचते हैं और नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो पहले आपको मार्केट में थोड़ी रिसर्च करनी होगी।
  • यह पता लगाना होगा कि मार्केट में किस चीज की डिमांड सबसे ज्यादा है।
  • अगर आपको प्रोडक्ट के बारे में पता चल जाता है तो आपको उस प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरर या होलसेल मंडी को ढूंढना होगा।
  • इस तरह आप मैन्युफैक्चरर को सीधे कंज्यूमर से जोड़ सकते हैं।

कुछ ने किया हैं करोड़ों का टर्नओवर

  • ई-कॉमर्स कंपनियों पर आप कितनी कमाई कर सकते हैं, इसका कोई पैमाना नहीं है।
  • अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बड़े सेलर डबल्यूएस रिटेल और क्लाउडटेल का सालाना टर्नओवर हजारो करोड़ रुपए है।
  • डबल्यूएस रिटेल का 2014-15 में टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement