Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्रिकेट के जुनून ने इस भारतीय को बनाया 34 लाख करोड़ की कंपनी का कैप्टन, अब हर महीने कमाते है 10 करोड़ रुपए

क्रिकेट के जुनून ने इस भारतीय को बनाया 34 लाख करोड़ की कंपनी का कैप्टन, अब हर महीने कमाते है 10 करोड़ रुपए

माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा CEO सत्य नडेला को क्रिकेट का बहुत जुनून था। उन्होंने क्रिकेट से टीमवर्क सीखकर माइक्रोसॉफ्ट में कैप्टन की पॉजिशन हासिल की।

Ankit Tyagi
Updated : February 24, 2017 13:02 IST
क्रिकेट के जुनून ने इस भारतीय को बनाया 34 लाख करोड़ की कंपनी का कैप्टन, अब हर महीने कमाते है 10 करोड़ रुपए
क्रिकेट के जुनून ने इस भारतीय को बनाया 34 लाख करोड़ की कंपनी का कैप्टन, अब हर महीने कमाते है 10 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। हर कोई जिदंगी में शौक के साथ आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार लोग अपने शौक को करियर में नहीं बदल पाने से परेशान होकर जिदंगी में बहुत बड़ा हासिल नहीं कर पाते। पर क्या आप जानते है कि माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा CEO सत्य नाडेला को क्रिकेट का बहुत जुनून था। मगर उन्होंने क्रिकेट से टीमवर्क सीखकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में कैप्टन की पॉजिशन हासिल की..आइए जानते है कैसे क्रिकेट के जुनून ने उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में बड़ी बुलंदी हासिल कराई।

यह भी पढ़े: भारत में नौकरी करने के लिहाज से सबसे अच्‍छी कंपनियां हैं गूगल, एक्‍सेंचर और अमेजन

क्रिकेट के जुनून ने बनाया 34 लाख करोड़ की कंपनी का कैप्टन

  • नाडेला हैदराबाद में पले-बढ़े हैं और अन्‍य भारतियों की तरह उन्‍हें भी क्रिकेट का शौक है। स्‍कूल में वे क्रिकेट टीम का हिस्‍सा होते थे। वो अक्सर अपनी स्पीच में कहते हैं कि उनमें जो लीडरशिप क्‍वालिटी है वह क्रिकेट टीम का हिस्‍सा होने का नतीजा है।
  • आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की कुल मार्केट वैल्यू करीब 49,835 करोड़ डॉलर है। इस लिहाज से भारतीय रुपए में इसकी कीमत करीब 34 लाख करोड़ रुपए बनती है।

सत्‍य नाडेला के अंग्रेजी अखबारों को दिए इंटरव्यु में कहते है कि क्रिकेट के कारण ही मुझमें टीम वर्क और ग्रुप लीड करने का गुण विकसित हुआ और मेरे करियर के दौरान मेरे साथ बना रहा 

  • Be passionate and bold. Always keep learning. You stop doing useful things if you don’t learn की सलाह छात्रों को देने वाले नाडेला ने माइक्रोसॉफ्ट में कई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट्स संभाले।
  • उन्‍होंने क्‍लाउड सर्विसेज का रेवेन्‍यू 16.6 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 20.3 बिलियन डॉलर किया।
  • पहले वे रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट बने और फिर माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस डिवीजन के हेड बन गए।

यह भी पढ़े: Microsoft ने भारत के लिए लॉन्च किया आधार कार्ड नंबर से चलने वाला Skype, जानिए क्या है इसकी खासियत

अब रोजना है कमाते है 33 लाख रुपए 

  • नाडेला जब Microsoft के CEO नियुक्‍त किए गए थे तब कंपनी ने उन्‍हें कुल सालाना वेतन 1 करोड़ 18 लाख डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपए) देने की घोषणा की थी। लेकिन अब (अक्टूबर 2016) यह बढ़कर करीब 118 करोड़ रुपए सालाना हो गया है।
  • इस लिहाज से उन्हें हर महीने  10 करोड़ रुपए और प्रतिदिन करीब 33 लाख रुपए मिलते है।
  • उन्हें वेतन हर महीने में दो बार मिलेगा, ऐसा बताया गया था। इसके अलावा उन्हें नकद बोनस भी दिया जाता है, जो शून्य से 300 प्रतिशत तक हो सकता है

इंडस्ट्री में क्‍लाउड गुरु के नाम से है प्रसिद्ध

  • नाडेला को इंडस्ट्री में क्‍लाउड गुरु के नाम से भी जाना जाता है।
  • क्लाउड एंड इंटरप्राइज ग्रुप के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष नाडेला दुनिया के सबसे बड़ी क्लाउड बुनियादी ढांचे में से एक के विकास की अगुवाई कर रहे हैं। पिछले 22 साल से वे माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम कर रहे हैं.

हैदराबाद के रहने वाले है नाडेला

  • नाडेला का जन्म हैदराबाद में तेलुगु परिवार में हुआ।
  • कर्नाटक के मनिपाल इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल करने से पहले नाडेला ने बेगमपेट के हैदराबाद पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की।
  • इंजीनियरिंग में स्नातक के बाद नाडेला ने अमेरिका की विस्कॉन्सिस यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
  • इसके बाद बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से एमबीए की पढ़ाई की।

नडेला की फैमली 

  • नाडेला 1992 में विवाह के बंधन में बंधे, उनकी शादी उनके पिता के बैचमेट केआर वेनुगोपाल की बेटी अनुपमा से हुई है इनके तीन बच्‍चे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement