Key Highlights
- भारत में आईपी ट्रैफिक 2020 में बढ़कर चार गुना हो जाएगा, इसमें वीडियो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
- 2020 में सभी नेटवर्क डिवाइस में से 69 फीसदी मोबाइल-कनेक्टेड होंगे।
- औसत मोबाइल कनेक्शन स्पीड भी 2015 से 2020 तक तीन गुना बढ़ जाएगी और 2020 में 3 एमबीपीस पर पहुंच जाएगी।
- 2020 में सभी नेटवर्क डिवाइस में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 37 फीसदी (70.21 करोड़) होगी, जो कि 2015 में 18 फीसदी (23.94 करोड़) थी।