Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक दिन में पेट्रोल-डीजल के अब हैं दो भाव, ट्रांसपोर्टर्स से लेकर आम आदमी को हो रही है ये परेशानी

एक दिन में पेट्रोल-डीजल के अब हैं दो भाव, ट्रांसपोर्टर्स से लेकर आम आदमी को हो रही है ये परेशानी

16 जून से देश में रोजना पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने लगे है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रांसपोटर्स और पेट्रोलपंप मालिकों और आदमी को आ रही है।

Ankit Tyagi
Published : June 17, 2017 17:24 IST
एक दिन में पेट्रोल-डीजल के अब हैं दो भाव, ट्रांसपोर्टर्स से लेकर आम आदमी को हो रही है ये परेशानी
एक दिन में पेट्रोल-डीजल के अब हैं दो भाव, ट्रांसपोर्टर्स से लेकर आम आदमी को हो रही है ये परेशानी

नई दिल्ली। 16 जून से देश में रोजना पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने लगे है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रांसपोटर्स और पेट्रोलपंप मालिकों को आ रही है। दरअसल अब एक दिन में पेट्रोल-डीजल की दो अलग-अलग कीमतें रहती है। ऐसे में एक दिन ईंधन भरवाने से वाहन चालकों को बिल तो अलग-अलग रेट के मिलेंगे लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। लिहाजा ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों और पेट्रोल पंप मालिकों को अलग-अलग हिसाब रखना पड़ रहा है।यह भी पढ़ें : Reliance पेट्रोलियम के क्षेत्र में कर सकती है Jio जैसा धमाका, अंबानी ने की पेट्रोलियम मंत्री प्रधान से मुलाकात

क्या है मामला

पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक रात 12 बजे बाद बदलती थी। रात 12 बजे तारीख के साथ रेट भी चेंज हो जाते थे। अब पेट्रोल-डीजल की कीमत सुबह 6 बजे से बदलने लगी है। यानी रात 12 बजे से नई तारीख शुरू हो जाएगी। इसके बाद 6 घंटे एक रेट से पेट्रोल मिलेगा। सुबह 6 बजे बाद दाम चेंज हो जाएंगे। इससे एक ही तारीख पर पेट्रोल-डीजल के दो अलग-अलग रेट रहेंगे। ऐसे में एक दिन ईंधन भरवाने से वाहन चालकों को बिल तो अलग-अलग रेट के मिलेंगे लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। यह भी पढ़े: BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश

बिल को लेकर आम आदमी की मुश्किलें बढ़ी

हैंडसेट मशीन से बिल फाड़ने से तारीख, समय भी आता है। यह हर पेट्रोल पंप पर नहीं है और मैन्युअल बिल ही फाड़ते हैं। ऐसे में इसमें समय और तारीख नहीं रहती है। यानी किसी मोटर मालिक ने रात 1 बजे पेट्रोल डलवाया तो भी तारीख वही रहेगी और सुबह 6 बजे बाद डलवाया तो भी तारीख वही रहेगी लेकिन भाव अलग रहेगा। ऐसे में बिल अलग-अलग होने और मैन्युअल होने से ऑडिट आपत्ति भी आ सकती है।

पेट्रोल पंप मालिकों को हो रही है ये परेशानी 

स्टॉक शो करने में भी दिक्कत आएगी और एक ही दिन में अलग-अलग भाव के स्टॉक बताना होंगे। एेसे में भाव कम-ज्यादा होने पर परेशानी आएगी। रात 8 बजे बाद एसएमएस से पेट्रोल-डीजल के दाम पता चल जाएंगे। ऐसे में पेट्रोल के दाम सुबह से बढ़ते हैं तो पेट्रोल पंप संचालक रात से सुबह तक पेट्रोल देने में आनाकानी कर सकते हैं। किसी पेट्रोल पंप मालिक के पास स्टॉक बचा है और कीमतें घट गईं तो नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं स्टॉक क्लियर नहीं हुआ और भाव बढ़े तो फिर नुकसान झेलना पड़ेगा।यह भी पढ़े: दिल्ली-NCR में CNG 35 पैसे और PNG 40 पैसे महंगी हुई, लेबर कॉस्ट बढ़ने के बाद लिया फैसला

ट्रांसपोर्टर्स को हो रही है ये दिक्कत

ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि ही तारीख को अलग-अलग भाव होने से ट्रांसपोर्टरों का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। हम रात 1 बजे पेट्रोल भराएंगे तो अलग भाव रहेगा और सुबह 6 बजे भराएंगे तो अलग भाव रहेगा। वैसे भी मैन्युअल बिल में तारीख नहीं रहती है। ऐसे में रिटर्न भरने में दिक्कत आएगी।भी पढ़े: GST से पहले रिटेल कंपनियों ने गारमेंट्स पर शुरू की महासेल, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों के आधार पर अब रोजाना तय होते है पेट्रोल-डीजल के दाम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement