Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 55% नौकरीपेशा लोगों पर नहीं अपना घर, 2BHK है खरीदारों की पहली पसंद

55% नौकरीपेशा लोगों पर नहीं अपना घर, 2BHK है खरीदारों की पहली पसंद

आईटी सेक्टर में काम कर रहे देश के 55% नौकरीपेशा लोगों के पास अपना घर नहीं है। Jagoinvestor.com की ओर से कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: June 18, 2016 10:58 IST
नई दिल्ली। पिछले 15 वर्षों में जहां एक ओर मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग जैसे तमाम पारंपरिक क्षेत्रों में लगातार नौकरियां घटी हैं वहीं दूसरी ओर IT सेक्टर ने देश में सबसे ज्यादा मोटी सैलरी वाली व्हाइट कॉलर नौकरियों के मौके उपलब्ध कराए हैं। यह तथ्य भले आपको रोचक न लगे, लेकिन सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए मशहूर आईटी सेक्टर में काम कर रहे देश के 55% नौकरीपेशा लोगों के पास अपना घर नहीं है। यह बात आपको हैरत में डाल सकती है। Jagoinvestor.com की ओर से कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है।

मई 2016 में किए गए इस सर्वे में देश के कुल 10,917 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें करीब 4,920 लोग आईटी सेक्टर में काम करने वाले थे। इस सर्वे में भागीदारों से रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए। मसलन, वे कितने बड़े घर में रह रहे हैं? उन्होने यह मकान लोन लेकर खरीदा है या नहीं? अगर वे किराए के घर में रह रहे हैं तो इसके लिए वे कितना किराया दे रहे हैं? आदि। सर्वे में आईटी सेक्टर में काम कर रहे प्रोफेशनल्स से जुड़े कई रोचक तथ्य सामने आए हैं।

1. सर्वे में यह बात सामने आई है कि 55 फीसदी आईटी प्रोफेशनल्स अभी भी किराए के घर में रह रहे हैं, जबकि जिन 45 फीसदी लोगों ने घर खरीदा है उनमें से कुल 22 फीसदी लोगों ने 2BHK फ्लैट को वरीयता दी है। वहीं इसके बाद 3 BHK 13 फीसदी लोगों की पसंद है और 5 फीसदी लोग 1 BHK का रुख करते हैं।

NO

2. जिन आईटी प्रोफेशनल्स पर अपना घर नहीं है, ऐसे लोगों की संख्या सबसे ज्यादा बेंगलुरु में 36 फीसदी है। इसके बाद हैदराबाद 17 फीसदी, पुणे और दिल्ली एनसीआर में यह दर 13 फीसदी है।

NO

3. कुल 81 फीसदी आईटी प्रोफेशनल ऐसे हैं, जिन्होनें होम लोन लेकर घर खरीदा है। जबकि 9 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होनें बिना लोन लिए घर खरीदा है। जबकि 10 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें घर विरासत या परिवार से संपत्ति के रूप में मिला है।

NO

4. कुल खरीदारों में से 69 फीसदी प्रोफेशनल ऐसे थे जिन्होनें अपना पहला घर खरीदा था। जबकि 21 फीसदी घर खरीदार अपना दूसरा घर खरीद रहे थे।

NO

5. मेडिकल, फाइनेंस, सरकारी नौकरी से जुड़े प्रोफेशनल्स और बिजनेस करने वाले लोगों के पास आईटी प्रोफेशनल्स की तुलना में ज्यादा घर का स्वामित्व है।

NO

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement