नई दिल्ली। भारत में होटलों के किराए की एक मानक दर होने के कारण हर रोज हजारों कमरे खाली रह जाते हैं। होटल के कमरे का किराया बजट से ज्यादा होने के कारण जरूरत होने पर भी ग्राहक वहां कमरे बुक नहीं करते लेकिन अब एक नया स्टार्टअप ग्राहकों की इस समस्या का समाधान लेकर आया है।
यह भी पढ़ें : छोटी रकम के लिए लंबी लाइन में लगने की नहीं जरूरत, कैश की होगी फ्री होम डिलीवरी
तस्वीरों में दखिए 5,000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे करवाएं मनमाफिक दाम पर होटल के कमरे की बुकिंग
- होटलबिड्स नामक नए स्टार्टअप के जरिये ग्राहक अब होटल के कमरों को मनमाकिफ दाम पर बुक कर सकते हैं।
- गुरूग्राम स्थित होटलबिड्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसा प्लेटफार्म मुहैया कराती है जिसके जरिए ग्राहक मनमाफिक दाम पर मनचाहे होटलों में बुकिंग करा सकते हैं।
- होटलबिड्स का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- ग्राहकों को उसकी वेबसाइट पर जाना होगा या ऐप डाउनलोड करना होगा जहां वे शहर, दिन, कमरे, सुविधाओं एवं किराये का चयन करने के बाद बिड नाउ पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद स्टार्टअप के नेटवर्क से जुड़े होटलों के पास वे अनुरोध चले जाएंगे और ग्राहकों को उनका जवाब मिल जाएगा।
- इसके बाद वे अपनी पसंद का होटल चुनकर मनमाफिक दाम पर वहां रह सकते हैं।
कंपनी के संस्थापक एवं सीइओ इंदर शर्मा ने कहा
दुनिया भर में होटलों में 50 लाख से अधिक कमरे हैं जिनमें से प्रतिदिन 25 से 36 प्रतिशत कमरे खाली रह जाते हैं। होटलबिड्स ग्राहकों को अंतिम समय में बुकिंग की सुविधा देता है। इसकी मदद से ऐसे कमरे कम किराये पर बुक किए जा सकते हैं। लोग पहले से भी होटल में कमरे बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद अब गोल्ड की बारी, आपके पास तय मात्रा से ज्यादा हुआ सोना तो जब्त करेगी सरकार
उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले नौ महीने में भारत के 100 से ज्यादा शहरों के 3,500 से अधिक होटलों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है और उसके साल 2017 के अंत तक 10,000 होटलों को अपने साथ जोड़ने की उम्मीद है। कंपनी जल्द ही अमेरिका में भी सेवा देगी।