Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्याज उत्पादन 2.1 करोड़ टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान, आलू की पैदावार घटी

प्याज उत्पादन 2.1 करोड़ टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान, आलू की पैदावार घटी

सरकार ने कहा कि देश का प्याज उत्पादन जून 2016 को समाप्त फसल वर्ष में 2.1 करोड़ टन की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचने का अनुमान है।

Dharmender Chaudhary
Published on: September 05, 2016 19:16 IST
प्याज उत्पादन 2.1 करोड़ टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान, आलू की पैदावार घटी- India TV Paisa
प्याज उत्पादन 2.1 करोड़ टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान, आलू की पैदावार घटी

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि देश का प्याज उत्पादन जून 2016 को समाप्त फसल वर्ष में 2.1 करोड़ टन की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचने का अनुमान है। टमाटर का उत्पादन भी फसल वर्ष 2015-16 में 12 फीसदी बढ़कर 1.84 करोड़ टन हो गया जो उत्पादन उसके पिछले वर्ष में 1.63 करोड़ टन का हुआ था। हालांकि आलू का उत्पादन नौ फीसदी घटकर 4.37 करोड़ टन रह गया जो उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि में 4.8 करोड़ टन का हुआ था।

वर्ष 2015-16 के लिए बागवानी फसलों का तीसरा अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी करते हुए कृषि मंत्रालय ने कहा, प्याज का उत्पादन करीब 2.1 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 11 फीसदी अधिक है। कम बरसात के कारण फसल वर्ष (जुलाई से जून) 2014-15 में प्याज का उत्पादन घटकर एक करोड़ 89.2 लाख टन गया। इससे पहले का रिकॉर्ड वर्ष 2013-14 का है जब 1.94 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने बताया, वर्ष 2015-16 में हमने प्याज उत्पादन में नए रिकॉर्ड को हासिल किया है क्योंकि बुआई की अवधि के दौरान बेहतर मौसम और बेहतर मूल्य दिए जाने के कारण बुवाई के रकबे में वृद्धि हुई।

सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उत्पादन में कमी आने के कारण आलू का उत्पादन घटा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अधिक प्याज उत्पादन का तात्पर्य है कि इस वर्ष उत्पादक राज्यों में कीमतें लुढ़ककर सात रुपए प्रति किग्रा रह गई हैं जो कीमतें पिछले वर्ष की समान अवधि में 45 रुपए प्रति किग्रा के स्तर पर थीं। सरकार ने किसानों के हित में प्याज की कीमतों में मजबूती लाने और इसके निर्यात को बढ़ाने के लिए निर्यात सहायता देने की घोषणा की है। सब्जियों का कुल उत्पादन करीब 16.7 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पूर्व वर्ष के लगभग समान ही है। जबकि फलों का उत्पादन वर्ष 2015-16 में दो प्रतिशत अधिक यानी 9.1 करोड़ टन होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement