Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गडकरी को सड़क सुरक्षा विधेयक मानसून सत्र में पारित होने का भरोसा

गडकरी को सड़क सुरक्षा विधेयक मानसून सत्र में पारित होने का भरोसा

गडकरी को उम्मीद है कि सड़क सुरक्षा विधेयक संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पारित हो जाएगा। इसमें नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान है।

Surbhi Jain
Updated on: July 24, 2016 18:13 IST
गडकरी को सड़क सुरक्षा विधेयक मानसून सत्र में पारित होने का भरोसा- India TV Paisa
गडकरी को सड़क सुरक्षा विधेयक मानसून सत्र में पारित होने का भरोसा

नई दिल्ली। सरकार को उम्मीद है कि सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पारित हो जाएगा। इसमें यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा वाहनों के गलत डिजाइन के लिए वाहन कंपनियों के लिए भी कड़े उपायों का प्रस्ताव है। नितीन गडकरी ने कहा, हम इस बात का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पारित हो जाए। विधेयक का मसौदा तैयार है।

एक अधिकारी ने कहा कि इसका कैबिनेट नोट जारी किया गया है और जल्द इस विधेयक को मंजूरी के लिए लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार विधेयक के मसौदे में शराब पीकर ड्राइविंग के लिए 10,000 रुपए के भारी जुर्माने का प्रस्ताव किया गया है। तेज गति से वाहन चलाने के लिए 2,000 रुपए तथा सीट बेल्ट आदि नहीं पहनने के लिए 1,000 रुपए के जुर्माने का प्रस्ताव है। गडकरी ने कहा कि इस विधेयक से भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी और परिवहन क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी तथा सुधार होगा।

मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद महत्वपूर्ण विधेयक को पारित करेगी जिससे भारत में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में पांच लाख लोगों की जान जाती है। वहीं अन्य तीन लाख अपंग हो जाते हैं। गडकरी ने कहा कि एक बार यह कानून लागू होने के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग क्षेत्रों में बदलाव आएगा। इससे क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता आएगी और गड़बडि़यों को रोकने में मदद मिलेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपए के अधिकतम जुर्माने के अलावा तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव है। दूसरी बार यह गलती करने पर जेल की सजा तथा लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी कंपनियां भारत को मानती हैं FDI का अगला पड़ाव, इंफ्रा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश की इच्छुक

यह भी पढ़ें- वेंकैया नायडू ने GST पर सहमति बनने का किया दावा, कहा- मानसून सत्र में पारित कराने को लेकर गंभीर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement