नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच बाइक और स्कूटर कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच कंपनियों शानदार पेशकश भी दे रही हैं। इस बीच जापान की अग्रणी कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में शानदार पेशकश की है। इसके तहत आप होंडा की शानदार बाइक Hornet 2.0 को बिना किसी डाउनपेमेंट के घर ले जा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ मई के महीने के लिए ही वैध है। बता दें कि इससे पहले कंपनी अपने स्कूट ग्राजिया के लिए भी कैशबैक ऑफर पेश कर चुकी है। होंडा की यह बाइक 1.29 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर उपलब्ध है।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
होंडा के इस ऑफर की बात करें तो यह लाभ सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक ग्राहक को होंडा के डीलरशिप स्टोर्स या फिर ऑनलाइन इस बाइक के लिए बुकिंग करनी होगी। बुकिंग के लिए ग्राहक को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कम से कम 40,000 रुपए की पेमेंट करनी होगी। ऐसे में ग्राहकों को बाइक घर लाने के लिए किसी डाउनपेमेंट की जरूरत नहीं होगी। साथ ही दस्तावेजों के खर्च से भी मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही कंपनी 3500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
बाइक के प्रमुख फीचर्स
- होर्नेट में 184cc की क्षमता का दमदार सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है।
- ये इंजन 16.1Nm का टॉर्क और 17hp की पावर जेनरेट करता है।
- इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
- आरामदायक राइडिंग के लिए इसके पिछले हिस्से में एड्जेस्टेबल मोनोशॉक और फ्रंट में गोल्डन अप साइड डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है।
- बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइट्स, डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन किल स्विच और हजार्ड लाइट्स दिए गए हैं
- बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ये बाइक 55 से 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है
- होंडा की इस बाइक की कीमत 1.29 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.