Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Big Bang: ऑटो एक्‍सपो में पूरे दमखम के साथ उतरेगा होंडा टूव्‍हीलर्स एक साथ लॉन्च करेगी 10 मॉडल

Big Bang: ऑटो एक्‍सपो में पूरे दमखम के साथ उतरेगा होंडा टूव्‍हीलर्स एक साथ लॉन्च करेगी 10 मॉडल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) 13वें ऑटो एक्सपो के लिए पूरे दमखम के साथ तैयार है। ऑटो शो में कंपनी 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी।

Surbhi Jain
Updated : January 28, 2016 16:40 IST
Big Bang: ऑटो एक्‍सपो में पूरे दमखम के साथ उतरेगा होंडा टूव्‍हीलर्स एक साथ लॉन्च करेगी 10 मॉडल
Big Bang: ऑटो एक्‍सपो में पूरे दमखम के साथ उतरेगा होंडा टूव्‍हीलर्स एक साथ लॉन्च करेगी 10 मॉडल

नई दिल्ली। दोपहिया बनाने वाले दुनिया की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे 13वें ऑटो एक्सपो के लिए पूरे दमखम के साथ तैयार है। इस ऑटो शो में कंपनी 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अगले माह शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में छह नई मोटरसाइकिलें लांच की जाऐंगी। जबकि चार कंसेप्ट मॉडल जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-  For Adventure Ride: एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्‍ड की हिमालयन मोटरसाइकिल

ऑटो एक्सपो-2016 में लॉन्‍च होंगे ये व्‍हीकल्‍स

Upcoming Bikes and Scooter

hero-hx-250-rHERO hx 250 R

TVS-BMW-G310TVS-BMW-G310

benelli-tornadobenelli-tornado

Suzuki-GixxerSuzuki-Gixxer

Hero-Passion-i-SmartHero-Passion-i-Smart

mahindra-gustomahindra-gusto

होंडा पेश करेगी ईकोफ्रेंडली प्रोडक्‍ट

होंडा इस साल जो वाहन पेश करेगी। उसमें एन्‍वायरमेंट फ्रेंडली तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार जो मॉडल भारत में पेश किए जाएंगे उसमें कम दूरी वाले की यात्रा करने वाले ईको फ्रेंडली व्‍हीकल ईवी-कब कांसेप्ट और हाइब्रिड तिपहिया वाहन नियोविंग शामिल है। इससे पहले कंपनी नवी नाम से एक वाहन लॉन्‍च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है। 1 जनवरी को इसका एक टीजर विज्ञापन आया था। जिसमें कंपनी ने भारत को हैप्पी नवी ईयर की बधाई दी थी। साथ ही देश के दुपहिया वाहन बाजार में नया ट्रेंड कायम करने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें- All About Power: ऑटो एक्सपो-2016 में दिखेगा पावर बाइक्‍स और स्‍कूटर का जलवा, लॉन्‍च होंगे ये व्‍हीकल्‍स

भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर

होंडा ऑटो एक्‍सपो के माध्‍यम से भारत में अपनी मौजूदा बाइक पोर्टफोलियो के साथ ही मार्केट में भविष्‍य के वाहनों को भी प्रदर्शित करेगा। इसी के तहत कंपनी के बहुप्रतीक्षित नवी (न्यू एडिशनल वैल्यू फॉर इंडिया) कांसेप्ट मॉडल को जारी किया जायेगा, जो दुपहिया वाहनों में एक नई श्रेणी स्थापित करेगा। होंडा की बड़ी लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तापसी पन्नु मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से एनिमेशन सुपरस्टार छोटा भीम भी मौजूद रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement