नई दिल्ली। जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी होंडा कार इंडिया ने शुक्रवार को कहा है कि वह भारत में सिटी, जैज और सिविक मॉडल के 57,676 व्हीकल को रिकॉल करेगी और इनमें ड्राइवर साइट एयरबैग इन्फ्लेटर्स को चेंज करेगी। कंपनी के बयान के मुताबिक भारत में जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच निर्मित सिटी, जैज और सिविक मॉडल की 57,676 यूनिट वापस बुलाई गई हैं ताकि उनके खराब एयरबैग बदले जा सकें।
यह एयरबैग टकाटा कॉरपोरेशन ने सप्लाई किए थे और यह रिप्लेसमेंट ड्राइव होंडा के सुरक्षात्मक नजरिये से वैश्विक रिकॉल का हिस्सा है। प्रभावित मॉडल में जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच निर्मित मिडसाइज सेडान सिटी की 49,572 यूनिट, फरवरी 2012 से फरवरी 2013 के दौरान निर्मित प्रीमियम हैचबैक जैज की 7504 यूनिट और जनवरी 2012 से अगस्त 2012 के दौरान निर्मित सिविक की 600 यूनिट शामिल हैं।
कंपनी ने बताया कि पूरे देश में होंडा कार इंडिया लिमिटेड के डीलरशिप पर यह रिप्लेसमेंट फ्री में होगी। इसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी और कंपनी इसे चरणबद्ध ढंग से पूरा करेगी। इसके लिए कंपनी सीधे ग्राहकों से संपर्क करेगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक स्पेशल माइक्रोसाइट भी बनाई है, जहां ग्राहक अपने 17 अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक व्हीकल आइडेंटीफिकेशन नंबर (वीआईएन) डालकर ये जांच कर सकते हैं क्या उनकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।