Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Recall: भारत में 90,210 कारों को वापस मंगाएगा होंडा, मोबिलियो और सिटी के डीजल वर्जन होंगे रि-कॉल

Recall: भारत में 90,210 कारों को वापस मंगाएगा होंडा, मोबिलियो और सिटी के डीजल वर्जन होंगे रि-कॉल

जापानी वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपने सबसे बड़े रि-कॉल की घोषणा की है। इसके तहत केवल डीजल संस्करण की कारों को वापस लिया जाएगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 10, 2015 20:21 IST
Recall: भारत में 90,210 कारों को वापस मंगाएगा होंडा, मोबिलियो और सिटी के डीजल वर्जन होंगे रि-कॉल- India TV Paisa
Recall: भारत में 90,210 कारों को वापस मंगाएगा होंडा, मोबिलियो और सिटी के डीजल वर्जन होंगे रि-कॉल

नयी दिल्ली। जापानी वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपने सबसे बड़े रि-कॉल की घोषणा की है। कंपनी दिसंबर 2013 से लेकर जुलाई 2015 के बीच बनाई गई 90,210 कारों को फ्यूल रिटर्न पाइप बदलने के लिये वापस मंगाएगी। जिन कारों को वापस मंगवाया जाएगा, उनमें सेडान कार सिटी तथा एमपीवी मोबिलियो शामिल है। कंपनी का कहना है कि इसके तहत दोनों मॉडलों के केवल डीजल संस्करण को वापस लिया जाएगा।

वापस होंगी 64,428 होंडा सिटी

कंपनी की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा है कि वह होंडा सिटी की 64,428 कारें वापस बुलाएगी। ये कारें दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच बनी हैं। इसी तरह वह होंडा मोबिलियो की जून 2014 से जुलाई 2015 के बीच बनी 25,782 कारों को वापस बुलाएगी। इन वाहनों में फ्यूल रिटर्न पाइप को बदला जाना है।

19 दिसंबर से शुरू होगा रिकॉल

कंपनी ने एक बयान में कहा है,‘ ऐसी संभावना है कि इनमें से कई वाहनों में फ्यूल रिटर्न पाइप बाहर आ गई हो और ईंधन रिसाव के कारण इंर्जन बंद हो रहा हो।’ कंपनी यह काम 19 दिसंबर 2015 से शुरू करेगी। इसके लिए कार मालिकों से व्यक्तिगत रुप से संपर्क किया जाएगा और फ्यूल रिटर्न पाइप व अन्य कलपुर्जों को नि:शुल्क बदला जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement