नयी दिल्ली। जापानी वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपने सबसे बड़े रि-कॉल की घोषणा की है। कंपनी दिसंबर 2013 से लेकर जुलाई 2015 के बीच बनाई गई 90,210 कारों को फ्यूल रिटर्न पाइप बदलने के लिये वापस मंगाएगी। जिन कारों को वापस मंगवाया जाएगा, उनमें सेडान कार सिटी तथा एमपीवी मोबिलियो शामिल है। कंपनी का कहना है कि इसके तहत दोनों मॉडलों के केवल डीजल संस्करण को वापस लिया जाएगा।
वापस होंगी 64,428 होंडा सिटी
कंपनी की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा है कि वह होंडा सिटी की 64,428 कारें वापस बुलाएगी। ये कारें दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच बनी हैं। इसी तरह वह होंडा मोबिलियो की जून 2014 से जुलाई 2015 के बीच बनी 25,782 कारों को वापस बुलाएगी। इन वाहनों में फ्यूल रिटर्न पाइप को बदला जाना है।
19 दिसंबर से शुरू होगा रिकॉल
कंपनी ने एक बयान में कहा है,‘ ऐसी संभावना है कि इनमें से कई वाहनों में फ्यूल रिटर्न पाइप बाहर आ गई हो और ईंधन रिसाव के कारण इंर्जन बंद हो रहा हो।’ कंपनी यह काम 19 दिसंबर 2015 से शुरू करेगी। इसके लिए कार मालिकों से व्यक्तिगत रुप से संपर्क किया जाएगा और फ्यूल रिटर्न पाइप व अन्य कलपुर्जों को नि:शुल्क बदला जाएगा।