Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Power Launching: होंडा ने लॉन्‍च की सीबी हॉरनेट 160 आर, एक्‍स शोरूम कीमत 79,900 रुपए

Power Launching: होंडा ने लॉन्‍च की सीबी हॉरनेट 160 आर, एक्‍स शोरूम कीमत 79,900 रुपए

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया(एचएमएसआई) 160 cc सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नई बाइक सीबी हॉरनेट 160-आर पेश कर दी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : December 10, 2015 22:24 IST
Power Launching: होंडा ने लॉन्‍च की सीबी हॉरनेट 160 आर, एक्‍स शोरूम कीमत 79,900 रुपए
Power Launching: होंडा ने लॉन्‍च की सीबी हॉरनेट 160 आर, एक्‍स शोरूम कीमत 79,900 रुपए

नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया(एचएमएसआई) 160 cc सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नई बाइक सीबी हॉरनेट 160-आर पेश कर दी है। इस बाइक की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 79,900 रुपए तय की गई है। सीबी हॉरनेट 160-आर, हॉरनेट परिवार की सबसे छोटी बाइक है। होंडा ने सीबी हॉरनेट 160-आर को यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हॉरनेट 160-आर होंडा की ही दूसरी बाइक सीबी ट्रिगर को रिप्लेस करेगी। बाजार में सीबी ट्रिगर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

Honda CB Hornet 160R

indiatvpaisa-honda1Honda CB Hornet 160R

indiatvpaisa-honda6Honda CB Hornet 160R

indiatvpaisa-honda4Honda CB Hornet 160R

indiatvpaisa-honda7Honda CB Hornet 160R

indiatvpaisa-honda3Honda CB Hornet 160R

indiatvpaisa-honda5Honda CB Hornet 160R

ये हैं सीबी हॉरनेट की खासियत

पावर की बात करें तो इसमें 160 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलेण्डर इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.5 पीएस पावर के साथ ही 14.67 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो स्पीड, ट्रिप, फ्यूल के साथ-साथ समय भी बताएगा। इस बाइक में पहली बार पैडल डिस्‍क ब्रेक दिए गए हैं।

इन बाइक्‍स से होगी होंडा 160 आर का टक्कर

हॉरनेट 160 आर की सीधी टक्कर सुजुकी की जिक्सर, हीरो एक्‍स्‍ट्रीम स्‍पोर्ट्स, बजाज पल्‍सर 150, टीवीएस की अपाचे आरटीआर और यामाहा की एफजेडएस-एफ 1 से होगी। इन में अपाचे आरटीआर को उसके फीचर और परफॉरमेंस के आधार पर हॉरनेट 160-आर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement