नई दिल्ली: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई कॉम्पेक्ट एसयूवी BR-V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.75 लाख रुपए से लेकर 11.99 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। वहीं डीजल बीआरवी 9.9 लाख रुपए से 12.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच उपलब्ध होगी। होंडा ने इस कार को ऑटो एक्स्पो 2016 में पेश किया गया था। यह गाड़ी 7 सीटर एसयूवी है। होंडा की बीआरवी की भारतीय बाजार में सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा और रेनॉल्ट की डस्टर से होगी। कार को लॉन्च करते हुए होंडा कार इंडिया के सीईओ योइचिरो उनो ने बताया कि कंपनी के लिए भारतीय बाजार अहम है और जल्द ही कंपनी नए मॉडल्स मार्केट में लॉन्च करेगी।
जानिए होंडा BR-V की कीमतें
क्या है होंडा BR-V की खायिसतें
इस सेगमेंट में यह इकलौती सेवन सीटर एसयूवी/एमपीवी होगी। हुंडई क्रेटा भी सिर्फ 5-सीटर एसयूवी है। इसके केबिन में दो अतिरिक्त सीटों के बावजूद इसमें अच्छा लैगरूम मिलता है। यह एक आरामदायक गाड़ी है। BR-V को मोबिलियो और ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी लंबाई अच्छी है। अंदर से यह नई होंडा जैज जैसा अहसास देती है। इसमें सिटी सेडान वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़न इंजन दिए गए हैं। सिटी में यह इंजन 117.3 और 98.6 बीएचपी की ताकत देते हैं। पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए होंडा की नई कार BR-V
BRV
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये बातें होंडा बीआरवी को बनाती हैं खास
BR-V को स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) या फिर मल्टी परपज़ व्हीकल (एमपीवी) कहने में थोड़ा कंफ्यूज़न हो सकता है। हालांकि होंडा इसे एसयूवी के तौर पर प्रोजेक्ट करती आई है। और देखने में एसयूवी जैसी है लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स एमपीवी की तरह हैं। लंबी साइड प्रोफाइल और सेवन सीटर होना इसे एमपीवी कैटेगरी में डालते हैं। वहीं बोल्ड स्टाइल का चौड़ा बोनट, दो हिस्सों में बंटी क्रोम ग्रिल, चौड़े बोनट, बॉडी क्लैडिंग और स्किड प्लेटें इसे मस्कुलर लुक देते हैं और इसे एसयूवी जैसा बनाते हैं। यह गाड़ी ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार लगती है।
किससे होगी BR-V की टक्कर
होंडा BR-V का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। लेकिन क्रेटा को टक्कर दे पाना इसके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। क्रेटा के अलावा नई डस्टर से भी इसे चुनौती मिलेगी। नई डस्टर अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर ऑफरोडिंग क्षमता रखती है। ऐसे में होंडा को बीआर-वी की कीमत के मामले में सोच समझकर रणनीति अपनानी होगी ताकि यह क्रेटा और नई डस्टर को टक्कर दे सके।