Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नए साल में होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी, कीमतों में होगा 16,000 रुपए तक का इजाफा

नए साल में होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी, कीमतों में होगा 16,000 रुपए तक का इजाफा

होंडा जनवरी से अपने सभी मॉडल्‍स की कीमत में भारी बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है। यह मूल्‍यवृद्धि इनपुट कॉस्‍ट में हुई बढ़ोत्‍तरी की वजह से की जा रही है।

Abhishek Shrivastava
Published : December 23, 2015 15:28 IST
नए साल में होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी, कीमतों में होगा 16,000 रुपए तक का इजाफा
नए साल में होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी, कीमतों में होगा 16,000 रुपए तक का इजाफा

नई दिल्‍ली। होंडा कार्स इंडिया जनवरी से अपने सभी मॉडल्‍स की कीमत 16,000 रुपए तक बढ़ाएगी। यह मूल्‍यवृद्धि इनपुट कॉस्‍ट में हुई बढ़ोत्‍तरी की वजह से की जा रही है। होंडा कार्स के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्‍स) ज्ञानेश्‍वर सेन ने बुधवार को बताया कि जनवरी से होंडा की सभी कारों की कीमत 10,000 से 16,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। कीमत में यह वृद्धि मॉडल पर आधारित होगी। उन्‍होंने कहा कि इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने की वजह से मूल्‍यवृद्धि करना अनिवार्य हो गया है।

वर्तमान में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड एंट्री लेवल स्‍मॉल कार ब्रियो से लेकर सीआर-वी की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 4.25 लाख रुपए से 25.13 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) के बीच है। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, जनरल मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, टोयोटा और जर्मन लग्‍जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू ने भी जनवरी से अपनी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं। सभी ने इस मूल्‍यवृद्धि की मुख्‍य वजह इनपुट कॉस्‍ट में वृद्धि को ही बताया है।

इसके अलावा निसान, रेनॉल्‍ट और स्‍कोडा ने इनपुट कॉस्‍ट की बढ़ी हुई लागत को कम करने के लिए जनवरी से अपने कारों की कीमत 50,000 रुपए तक बढ़ाने की योजना बनाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि कार कंपनियां आमतौर पर साल के आखिरी महीने में इस तरह की घोषणा करती हैं, इससे उन्‍हें त्‍योहारी सीजन में भारी डिस्‍काउंट के बाद शेष बची इनवेंट्री को खत्‍म करने में मदद मिलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement