Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Honda Amaze की बिक्री दो लाख यूनिट्स के हुई पार

Honda Amaze की बिक्री दो लाख यूनिट्स के हुई पार

होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि घरेलू बाजार में उसकी अमेज (Honda Amaze) कार की बिक्री दो लाख इकाइयों के पार कर गई है।

Surbhi Jain
Published : June 15, 2016 18:28 IST
Honda Amaze की बिक्री दो लाख यूनिट्स के हुई पार, कंपनी ने रखा डीजल सेगमेंट में भी कदम
Honda Amaze की बिक्री दो लाख यूनिट्स के हुई पार, कंपनी ने रखा डीजल सेगमेंट में भी कदम

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि घरेलू बाजार में उसकी अमेज (Honda Amaze) कार की बिक्री दो लाख इकाइयों के पार कर गई है। कंपनी ने यह कार अप्रैल 2013 में उतारी थी। इस कार के साथ ही होंडा ने भारत में डीजल खंड में कदम रखा।

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनेश्वर सेन ने एक बयान में कहा है, तीन साल की अवधि में अमेज ने दो लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कार बडे़ व छोटे शहरों में समान रूप से लोकप्रिय है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अमेज का उन्नत संस्करण इस साल मार्च में उतारा था जिसमें कई नए संस्करण शामिल किए गए हैं। दिल्ली शोरूम में इस कार की कीमत 5.41 लाख रुपए से 8.31 लाख रुपए के बीच है।

पेट्रोल माडल की कारौं की ओर बढ़ रहा है खरीदारों का रूझान

होंडा कार इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक रमन कुमार शर्मा के अनुसार कार खरीदारों का रूझान पेट्रेाल आधारित कारों की ओर बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2015 में होंडा की कारों के खरीदार 60 प्रतिशत पेट्रोल आधारित और 40 फीसद डीजल से चलने वाली कार खरीद रहे थे लेकिन अब 72 प्रतिशत पेट्रेाल आधारित और 28 फीसद डीजल से चलने वाली कार खरीद रहे है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement