Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोट पर पाबंदी : बैंकों और ATM पर जारी है लंबी कतार, गृह और वित्‍त मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा

नोट पर पाबंदी : बैंकों और ATM पर जारी है लंबी कतार, गृह और वित्‍त मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा

गृह और वित्त मंत्री ने 1000 और 500 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद देश भर में उत्पन्न ताजा स्थिति की समीक्षा की। देश भर में ATM पर जारी है लंबी कतार।

Manish Mishra
Published : November 13, 2016 19:08 IST
नोट पर पाबंदी : बैंकों और ATM पर जारी है लंबी कतार, गृह और वित्‍त मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा
नोट पर पाबंदी : बैंकों और ATM पर जारी है लंबी कतार, गृह और वित्‍त मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1000 और 500 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद देश भर में उत्पन्न ताजा स्थिति की समीक्षा की। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में बैंकों पर लंबी कतारें अब भी जारी हैं पर कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना या हिंसा की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

घंटे पर चली बैठक

  • बैठक घंटे भर चली। इसमें दोनों मंत्रियों को विभिन्न राज्यों की स्थिति की जानकारी दी गयी।
  • उन्हें बताया गया कि बैंकों और नकद निकासी की सुविधा वाली ATM मशीनों के आगे प्रतिबंधित नोट बदलवाने या नकद निकासी के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें जारी हैं।
  • आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह सचिव राजीव महर्षि और गृह तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
  • केंद्र ने राज्य सरकारों को बैंकों, ATM और नकदी-वाहनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को पहले ही कह रखा है।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने तीन वरिष्ठ अधिकारियों की खास ड्यूटी लगा रखी है कि वे इस काम के लिए राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ बराबर संपर्क में हैं।
  • अब तक देश में कहीं से भी किसी बड़ी हिंसा अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें : Big Relief: अब नहीं होगी नोटों की किल्‍लत, नासिक प्रेस ने RBI को सौंपी 500 के नए नोटों की पहली खेप

एक अधिकारी ने कहा

हमने राज्यों से कह रखा है कि उन्हें जरूरत पड़ने पर केंद्र आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने को तैयार है।

एक-दो दिन में स्थिति सामान्‍य होने की उम्‍मीद

  • केंद्र को उम्मीद है कि एक दो दिन में बैंकिंग क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
  • अधिकारी ने कहा कि इस बारे में राज्यों को दो अलग-अलग परामर्श जारी किए गए है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कल कहा कि नए नोटों की जरूरत पूरा करने के लिए उसके छापाखानों में नोटों की छपाई पूरी क्षमता से चल रही है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि पूरे देश में 4,000 से अधिक स्थानों पर भेजने के लिए नए नोटों का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखा गया है। बैंकों की शाखाएं इन जगहों से जुड़ी हुई हैं जहां से वे अपनी जरूरत की नकदी ले सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement