Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को मिला न्‍यू ईयर गिफ्ट, तीन प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ते की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को मिला न्‍यू ईयर गिफ्ट, तीन प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ते की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की आज घोषणा की।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : December 29, 2017 10:52 IST
DA
Photo:PTI DA

नई दिल्‍ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की आज घोषणा की। यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2017 से देय होगा। राज्य सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा। पेंशनभोगियों को भी यह महंगाई राहत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे राज्य पर 180 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त बोझ आएगा। उन्होंने इस मौके पर कर्मचारियों से समर्पण भावना के साथ काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के नये अवसर सृजित करने की कोशिश करेगी हालांकि यह भी कहा कि इसकी संभावनाएं काफी कम हैं।

उन्होंने कर्मचारियों से निर्धारित समय से अतिरिक्त काम करने की अपील करते हुये लोगों की सेवा करने को कहा। ठाकुर ने कहा राज्य सरकार कर्मचारियों के फायदे के लिये हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों से उनके सुझाव और सलाह के लिये हर समय उपलब्ध होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement