Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हाईवे टोल कलेक्शन में फिर से उछाल की उम्मीद, कोरोना पर नियंत्रण का असर: रिपोर्ट

हाईवे टोल कलेक्शन में फिर से उछाल की उम्मीद, कोरोना पर नियंत्रण का असर: रिपोर्ट

देश के कई हिस्सों में अप्रैल-जून 2021 के दौरान पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन के लागू होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे टोल कलेक्शन प्रभावित हुआ है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 10, 2021 15:57 IST
हाईवे टोल कलेक्शम में...
Photo:FILE

हाईवे टोल कलेक्शम में फिर से उछाल की उम्मीद

नई दिल्ली। भारत के हाईवे टोल कलेक्शन में इस साल अप्रैल-मई सीजन में नरमी के बाद फिर से उछाल आने की उम्मीद है।  एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड की दूसरी लहर में नियंत्रण के साथ टोल कलेक्शन के बेहतर होने की उम्मीद बन गयी है। रिपोर्ट में कहा गया कि  अप्रैल और मई 2021 में, दूसरी कोविड लहर के दौरान क्षेत्रीय लॉकडाउन के कारण पिछली तिमाही की तुलना में औसत टोल राजस्व में 10 प्रतिशत और 34 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, जून 2021 में टोल कलेक्शन में बढ़त देखी गई, जो जून 2021 के अंतिम सप्ताह में कलेक्शन पिछली तिमाही के स्तर के 90 प्रतिशत तक पहुंच गई।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के कई हिस्सों में अप्रैल-जून 2021 के दौरान पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन के लागू होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे टोल कलेक्शन प्रभावित हुआ है। "10 राज्यों में फैली 36 टोल परियोजनाओं पर इंडिया-रिसर्च की रिसर्च से पता चलता है कि साप्ताहिक आधार पर औसत रोजाना टोल कलेक्शन मई 2021 के तीसरे सप्ताह में 38 प्रतिशत के शिखर पर पहुंच गया, जो अप्रैल के पिछले सप्ताह में 17 प्रतिशत की गिरावट के बाद था।"

इंडिया-रिसर्च को कोविड के मामलों में गिरावट के साथ लॉकडाउन उपायों में धीरे-धीरे छूट की उम्मीद है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021 में एक मजबूत ट्रैफिक रिकवरी देखी गई, जिससे कोविड-19 लॉकडाउन के सबसे सख्त अवधि के दौरान ट्रैफिक के नुकसान के असर को कम करने में मदद मिली । रिपोर्ट के मुताबिक निजी परिवहन में तेजी से टोल राजस्व को स्थिरता मिली वहीं कमर्शियल यातायात में एक तेज सुधार देखा गया, जो आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही में तेजी के अनुरूप था, जबकि कोविड-19 प्रसार की वजह से सार्वजनिक परिवहन (बसों) में रिकवरी पर असर पड़ा ।

 

यह भी पढ़ें: ICICI Bank: एटीएम से कैश निकालने पर बढ़ी फीस, जानिये कितना बढ़ेगा जेब पर बोझ

यह भी पढ़ें: मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध का दाम, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement