Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्‍यादा करोड़पति परिवार, जानिए आपके यहां हैं कितने अतिधनाढ्य लोग

भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्‍यादा करोड़पति परिवार, जानिए आपके यहां हैं कितने अतिधनाढ्य लोग

हुरून इंडिया (Hurun India) द्वारा वेल्थ रिपोर्ट (wealth report) के मुताबिक 2020 के दौरान देश में कुल 4.12 लाख अतिधनाढ्य परिवार थे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 17, 2021 14:31 IST
highest crorepati household in Maharashtra india check your state and citywise details- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

highest crorepati household in Maharashtra india check your state and citywise details

नई दिल्‍ली। 56,000 करोड़पति परिवारों के साथ महाराष्‍ट्र देश में ऐसा राज्‍य है, जो करोड़पति परिवारों के मामले में शीर्ष स्‍थान पर है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात का स्‍थान है। देश में कुल 4.12 लाख अत्‍यधिक अमीर परिवार हैं और कुल अमीरों में से 46 प्रतिशत परिवार संयुक्‍तरूप से इन पांच राज्‍यों में रहते हैं।

हुरून इंडिया (Hurun India) द्वारा वेल्‍थ रिपोर्ट (wealth report) के मुताबिक 2020 के दौरान देश में कुल 4.12 लाख अतिधनाढ्य परिवार थे। अतिधनाढ्य की संख्‍या के मामले में भारत का स्‍थान दुनियाभर में तीसरा है। 10 लाख डॉलर से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों को अतिधनाढ्य माना जाता है।

सभी राज्‍यों के बीच महाराष्‍ट्र की जीएसडीपी सबसे ज्‍यादा है। राष्‍ट्रीय जीडीपी में महाराष्‍ट्र का योगदान लगभग 16 प्रतिशत है। पिछले साल यहां 56,000 अति‍धनाढ्य परिवार थे। वित्‍त वर्ष 2012-13 और 2018-19 के बीच महाराष्‍ट्र की अर्थव्‍यवस्‍था ने 6.9 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि की है और महाराष्‍ट्र में 247 अरबपति व्‍यक्तियों का भी घर है।

सबसे ज्‍यारा धनाढ्य परिवारों के मामले में उत्‍तर प्रदेश दूसरे स्‍थान पर है। यहां 36,000 ऐसे धनाढ्य परिवार हैं, जिनकी वार्षिक आय 10 लाख डॉलर से अधिक है। इसकी अर्थव्‍यवस्‍था ने पिछले एक दशक में 10.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल की है। तीसरे स्‍थान पर तमिलनाडु है, जहां 35,000 धनाढ्य परिवार रहते हैं। पिछले पांच वित्‍त वर्षों में इसकी इकोनॉमी 12.2 प्रतिशत वार्षिक दर से आगे बढ़ी है। तमिलनाडु में 65 अरबपति भारतीय भी रहते हैं।  

Jeep ने लॉन्‍च की भारत में असेम्‍बल्‍ड SUV Wrangler

कर्नाटक चौथे स्‍थान पर है, जहां 33000 धनाढ्य परिवार हैं। पिछले दो दशकों के दौरान इस राज्‍य की प्रति व्‍यक्ति आय 11 गुना बढ़ गई है। इस राज्‍य में देश के 72 अरबपति व्‍यक्ति भी रहते हैं। 29,000 धनाढ्य परिवारों के साथ गुजरात पांचवें स्‍थान पर है। यहां 60 अरबपति भी रहते हैं। धनाढ्य परिवारों की टॉप 10 लिस्ट में पश्चिम बंगाल (24,000), राजस्‍थान (21,000), आंध्र प्रदेश (20,000), मध्‍य प्रदेश (18,000) और तेलंगाना (18,000) शामिल हैं।

भारत में हैं कुल 4.।2 लाख करोड़पति परिवार

राज्‍य  करोड़पति परिवारों की संख्‍या
महाराष्‍ट्र 56,000
उत्‍तर प्रदेश 36,000
तमिलनाडु 35,000
कर्नाटक 33,000
गुजरात 29,000
पश्चिम बंगाल 24,000
राजस्‍थान 21,000
आंध्र प्रदेश 20,000
मध्‍य प्रदेश 18,000
तेलंगाना 18,000

इन गलतियों से बचें, अगले साल मार्च में होगा खूब फायदा

शहरों की बात करें तो मुंबई में सबसे ज्‍यादा 16,933 धनाढ्य परिवार हैं, इसके बाद दिल्‍ली 15,861 परिवारों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। पश्चिम बंगाल के 24,000 धनाढ्य परिवारों में से 42 प्रतिशत परिवार कोलकाता में रहते हैं। बेंगलुरु में 7,582 धनाढ्य परिवारों का घर है। चेन्‍नई में 4,685 धनाढ्य परिवार और 37 अरबपति व्‍यक्ति रहते हैं।   

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक रहें अलर्ट!, बैंक की इस बड़ी गलती के कारण लगा 2 करोड़ रुपये का जुर्माना

यह भी पढ़ें: BHIM UPI का उपयोग करने वालों के लिए आई खुशखबरी....

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement