नई दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली समाज की बदलती जरूरतों पर खरा नहीं उतर रही है और केवल 40 प्रतिशत कार्यकारियों का मानना है कि स्थानीय श्रम बाजारों में भर्ती किए गए नये कर्मचारियों के पास जरूरी कौशल भी है। यह अध्ययन आईबीएम इंस्टीट्यूट फॉर बिजनेस वैल्यू ने इकनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट के साथ मिलकर किया है। इसमें कहा गया है कि प्रतिस्पर्धी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भारत को तैयार करने में प्रतिभाओं की कमी बहुत निर्णायक साबित होगी।
यह भी पढ़ें : GST से पहले सस्ती हुई यह प्रीमियम बाइक, यूएम लोहिया ने रेनगेड स्पोर्ट्स व कमांडो के दाम 5,700 रुपए तक घटाए
इस अध्ययन के अनुसार भारत के 61 प्रतिशत अध्येयताओं का मानना है कि देश की उच्च शिक्षा प्रणाली समाज की बदलती जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है। इसके अनुसार, 2010 और 2030 के बीच भारत की कामकाजी जनसंख्या 75 करोड़ से बढ़कर एक अरब हो जाएगी। पर्याप्त शिक्षा व प्रशिक्षण के अभाव में जनसंख्या में यह बढ़ोतरी अपने आप में बेरोजगारी या अप्रत्यक्ष बेरोजगारी का बड़ा जोखिम है।
यह भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम