Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #AutoExpo2016: हीरो ने पेश किए 4 जबर्दस्‍त बाइक और स्‍कूटर, अब प्रीमियम बाइक्‍स पर होगा फोकस

#AutoExpo2016: हीरो ने पेश किए 4 जबर्दस्‍त बाइक और स्‍कूटर, अब प्रीमियम बाइक्‍स पर होगा फोकस

हीरो मोटोकॉर्प ने आज ऑटो एक्‍स्‍पो में अपने 4 मॉडल्‍स से पर्दा उठाया। कंपनी ने आज अपनी बाइक स्‍पलेंडर आईस्‍मार्ट को 110 सीसी इंजन के साथ पेश किया।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 03, 2016 14:24 IST
#AutoExpo2016: हीरो ने पेश किए 4 जबर्दस्‍त बाइक और स्‍कूटर, अब प्रीमियम बाइक्‍स पर होगा फोकस
#AutoExpo2016: हीरो ने पेश किए 4 जबर्दस्‍त बाइक और स्‍कूटर, अब प्रीमियम बाइक्‍स पर होगा फोकस

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टू व्‍हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज ऑटो एक्‍स्‍पो में अपने 4 मॉडल्‍स से पर्दा उठाया। कंपनी ने आज अपनी बहुप्र‍तीक्षित बाइक स्‍पलेंडर आईस्‍मार्ट को 110 सीसी इंजन के साथ पेश किया। इसके अलावा ने स्‍पोर्टी लुक के साथ एक्‍स्‍ट्रीम 200 एस से भी पर्दा उठा दिया। कंपनी ने आज अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर डुएट-ई की झलक भी ऑटो एक्‍स्‍पो में पेश की। आज कंपनी ने अपनी 250 सीसी की कॉन्‍सेप्‍ट बाइक एक्‍सएफ3आर पेश करते हुए कंपनी के एमडी एवं सीईओ पवन मुंजाल ने घोषणा की कि अब कंपनी 250 सीसी से अधिक इंजन वाली प्रीमियम बाइक्‍स पर फोकस करेगी।

यह भी पढ़ें-  #AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें

अगले महीने सड़कों पर उतरेगी आईस्‍मार्ट 110 सीसी

हीरो ने 100 सीसी की स्‍पलेंडर आईस्‍मार्ट की सफलता के बाद अब इसे 110 सीसी के साथ पेश किया है। कंपनी ने आज ऑटोएक्‍स्‍पो में बताया कि यह बाइक अगले कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर उतरेगी। यह पहली बाइक है जिसे टीओडी( टॉर्क ऑन डिमांड) इंजन के साथ हीरो ने ही विकसित किया है। इस इंजन को हीरो के जयपुर स्थित ग्‍लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी द्वारा आरएंडडी कर विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

तस्वीरों में देखिए हीरो की नई लॉन्चेस

hero auto expo

Capture6IndiaTV Paisa

Capture2 (4)IndiaTV Paisa

Capture (5)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (5)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (5)IndiaTV Paisa

अब पावर बाइकिंग पर होगा हीरो का फोकस

हीरो मोटोकॉर्प के एमडी एवं सीईओ पवन मुंजाल ने आज घोषणा की कि अब कंपनी पूरी तरह से प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्‍स पर फोकस करेगी। कंपनी ने आज हीरो एक्‍स्‍ट्रीम का पावरफुल स्‍पार्ट वजर्न एक्‍स्‍ट्रीम 200 एस को भी पेश किया। हीरो इस बाइक को 2017 में लॉन्‍च करेगा। इसके अलावा कॉन्‍सेप्‍ट व्‍हीकल के रूप में एक्‍सएफ3आर को पेश किया।

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर डुएट-ई से उठा पर्दा

कंपनी ने आज अपने ग्रीनोवेशन विजन को आगे रखते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर डुएट ई का कॉन्‍सेप्‍ट डिजाइन भी पेश किया। इस स्‍कूटर को भी हीरो की आरएंडडी डिवीजन द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह स्‍कूटर कंपनी की मौजूदा स्‍कूटर रेंज की तरह ही विकसित किया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail