नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 34.78 प्रतिशत बढ़कर 967.40 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का कहना है कि अच्छी बिक्री के चलते कंपनी ने आलोच्य वित्त वर्ष में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 717.75 करोड़ रुपए था।
कंपनी का शुद्ध बिक्री कारोबार आलोच्य तिमाही में 23.7 प्रतिशत बढ़कर 8,564.04 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 6,922.80 करोड़ रुपए की तुलना में यह 23.7 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने 23.4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 20,01,595 वाहन बेचे हैं।
वहीं समूचे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.4 प्रतिशत बढ़कर 3,697.36 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 13.1 प्रतिशत बढ़कर 32,230.49 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी ने 13.84 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 75,87,154 इकाई वाहन बेचे, जो कि किसी भी वित्त वर्ष के लिए सबसे बड़ी संख्या है। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 भी रिकॉर्ड निष्पादन व उल्लेखनीय उपलब्धियों का साल रहा है।