नई दिल्ली। बेहतर बिक्री की दम पर देश की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 फीसदी वृद्धि के साथ 883 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बतया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 747 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 8 फीसदी बढ़कर 8,011 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 7,435 करोड़ रुपए थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 17.45 लाख टू-व्हीलर बेचे हैं, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी ने 16.46 लाख यूनिट की बिक्री की थी।
Hero समूह में होगा बंटवारा, हीरो मोटोकॉर्प से अलग होंगे छोटे भाई सुनील मुंजाल
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पवन मुंजाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमने ग्रोथ की अच्छी शुरुआत की है, ये पिछली तिमाही में तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है। बिक्री में बढ़ोतरी का साफ असर वित्तीय परिणामों पर दिखाई पड़ रहा है। इससे हमें आगामी त्योहारी सीजन में और अच्छा करने की ऊर्जा मिली है। अभी तक मानसून के बेहतर रहने और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद से कंपनी को चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में अच्छी बिक्री की उम्मीद बनी हुई है।