Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हीरो ने नॉर्थ-ईस्‍ट राज्‍यों में लॉन्‍च की एक्‍सट्रीम 200R, कीमत 88000 रुपए

हीरो ने नॉर्थ-ईस्‍ट राज्‍यों में लॉन्‍च की एक्‍सट्रीम 200R, कीमत 88000 रुपए

दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक एक्‍सट्रीम 200आर लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक को देश के उत्‍तरी पूर्वी राज्‍यों में लॉन्‍च किया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 10, 2018 17:53 IST
Hero- India TV Paisa

Hero

नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक एक्‍सट्रीम 200आर लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक को देश के उत्‍तरी पूर्वी राज्‍यों में लॉन्‍च किया है। हीरो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उत्‍तर पूर्व के 7 राज्‍यों में एक्‍सट्रीम 200R की कीमत लिस्‍ट की है। इन राज्‍यों में पश्चिम बंगाल के अलावा नॉर्थ ईस्‍ट के असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा शामिल हैं। यहां हीरो एक्सट्रीम 200R की एक्सशोरूम कीमत 88,000 रुपए रखी गई है।

कीमत की बात की जाए तो हीरो एक्‍सट्रीम भारतीय बाजार के 200 सीसी सैगमेंट में धूम मचा सकती है। इसका मुकाबला होंडा, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों से हैं, लेकिन बेहतर नेटवर्क और ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान के चलते हीरो इन कंपनियों के सामने मुसीबत खड़ी कर सकता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 से होगा।

कीमत की बात करें तो जहां टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमत 1.03 लाख रुपए है, तो बजाज पल्सर एनएस 200 की एक्सशोरूम कीमत 1.01 लाख रुपए है। 160 सीसी के सेगमेंट की बात करें तो सुज़ुकी जिक्सर 160सीसी में की कीमत 82,400 रुपए है।  इस सेगमेंट में टीवीएस की अपाचे 160 4वी की बात करें तो इसकी कीमत 84,500 रुपए है। ऐसे में आपको हीरो ने 160 सीसी की कीमत में 200 सीसी की बाइक की सवारी का मौका दिया है।

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 200 आर में कंपनी ने 200सीसी का सिंगल-सिलेंडर, कार्बोरेटेड, एयर-कूल्ड, टू-वाल्व इंजन दिया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 6500 आरपीएम पर यह बाइक 17.1 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक को सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। नई एक्सट्रीम को 5 रंगों में पेश किया गया है। पूर्वी भारत के राज्‍यों के बाद अब उम्‍मीद है कि कंपनी जल्‍द ही इसे पूरे भारत में भी लॉन्‍च कर सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement