Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हीरो और होंडा अपने BS-III मॉडल पर दे रही हैं 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट, 1 अप्रैल से पहले स्‍टॉक खत्‍म करने की कोशिश

हीरो और होंडा अपने BS-III मॉडल पर दे रही हैं 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट, 1 अप्रैल से पहले स्‍टॉक खत्‍म करने की कोशिश

टू-व्‍हीलर प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने BS-III मॉडल पर 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट देने की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 30, 2017 13:38 IST
हीरो और होंडा अपने BS-III मॉडल पर दे रही हैं 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट, 1 अप्रैल से पहले स्‍टॉक खत्‍म करने की कोशिश
हीरो और होंडा अपने BS-III मॉडल पर दे रही हैं 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट, 1 अप्रैल से पहले स्‍टॉक खत्‍म करने की कोशिश

नई दिल्‍ली। टू-व्‍हीलर प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने BS-III मॉडल पर 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट देने की घोषणा की है। ऐसा पुराने वाहनों के स्‍टॉक को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करने के लिए किया गया है। इन दो कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को एक अप्रैल से देशभर में BS-III मॉडल की बिक्री और रजिस्‍ट्रेशन पर रोक लगाने के बाद यह कदम उठाया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से आठ लाख से अधिक BS-III मॉडल की बिक्री प्रभावित होगी, जिसमें 6.71 लाख टू-व्‍हीलर हैं। डीलर्स ने एक अप्रैल से पहले ज्‍यादा से ज्‍यादा BS-III मॉडल बेचने के लिए भारी डिस्‍काउंट की घोषणा की है। इंडस्‍ट्री में अभी तक इतना बड़ा डिस्‍काउंट कभी भी नहीं दिय गया है।

मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प ने अपने BS-III टू-व्‍हीलर्स पर 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट देने की घोषणा की है। डीलर्स के मुताबिक कंपनी ने अपने स्‍कूटर्स पर 12,500 रुपए, प्रीमियम बाइक्‍स पर 7,500 रुपए और एंट्री लेवल मास मार्केट मोटरसाइकिल पर 5,000 रुपए की छूट देने की घोषणा की है।

वहीं दूसरी ओर नंबर टू कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने अपने BS-III स्‍कूटर और मोटरसाइकिल पर फ्लैट 10,000 रुपए का डिस्‍काउंट देने की घोषणा की है। दोनों ही कंपनियों ने कहा है कि यह ऑफर स्‍टॉक रहने तक या 31 मार्च तक ही लागू रहेगा। फेडरेशनल ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स के डायरेक्‍टर-इंटरनेशनल अफेयर्स निकुंज सांघी ने कहा कि टू-व्‍हीलर इंडस्‍ट्री में अभी तक इतना बड़ा डिस्‍काउंट किसी ने नहीं सुना है और ऐसा पहली बार हो रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement