नई दिल्ली। हीरो साइकिल्स ने अपने नए ब्रांड हीरो स्प्रिंट प्रो के तहत 17 नई साइकिलें पेश की हैं जिनकी कीमत 7,000 से 15,000 रुपए के बीच है। कंपनी ने हाल ही में श्रीलंका में बीएसएच वेंचर्स के विनिर्माण संयंत्र का अधिग्रहण किया है और यहीं पर स्प्रिंट प्रो ब्रांड की साइकिलों का निर्माण होगा।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने एक बयान में कहा कि स्प्रिंट प्रो कंपनी का अपनी प्रीमियम और सेमी प्रीमियम फिटनेस श्रेणी की साइकिलों में पहुंच मौजूदगी बढ़ाने का एक और प्रयास है। हाल में ही हीरो साइकिल्स ने श्रीलंका की सबसे बड़ी साइकिल बनाने वाली कंपनी बीएसएच वेंचर्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। दरअसल कंपनी यूरोप में अपना एक्सपोर्ट बढ़ाने चाहती है। इसलिए हिस्सेदारी खरीदी है।
हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा
बेहतर बिक्री की दम पर देश की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 फीसदी वृद्धि के साथ 883 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 747 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 8 फीसदी बढ़कर 8,011 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 7,435 करोड़ रुपए थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 17.45 लाख टू-व्हीलर बेचे हैं, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी ने 16.46 लाख यूनिट की बिक्री की थी।