Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने नोट बदलने में शामिल कर्मचारी को निलंबित किया

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने नोट बदलने में शामिल कर्मचारी को निलंबित किया

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अनधिकृत तरीके से प्रतिबंधित मुद्रा को बदलने में कथित तौर पर शामिल अपने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 19, 2016 10:36 IST
नोटबंदी: एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने नोट बदलने में शामिल कर्मचारी को निलंबित किया- India TV Paisa
नोटबंदी: एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने नोट बदलने में शामिल कर्मचारी को निलंबित किया

चंडीगढ़। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अनधिकृत तरीके से प्रतिबंधित मुद्रा को बदलने में कथित तौर पर शामिल अपने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कर्मचारी को गिरफ्तार किये जाने के बाद कंपनी ने उसे निलंबित किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोहाली में कार्यरत उसके एक कर्मचारी को नोट बदलने में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया गया। बयान के अनुसार कर्मचारी को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज जांच में पूरा सहयोग कर रही है।

कर्मचारी पर लगा है ये आरोप

  • कर्मचारी पर आरोप है कि उसने भारी कमीशन लेकर शहर के कपड़ा व्यापारी के पुराने नोटों को बदला।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने कपड़ा व्यापारी के घर पर 13 दिसंबर को छापा मारा और 2.19 करोड़ की नकदी जब्त की।
  • इसमें 17.74 लाख रपये 2,000 रुपए के नए नोट और 12,500 रुपए के 500 रुपए के नोट जब्त किए गए।
  • कपड़ा व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस कर्मचारी को गिरफ्तार किया।
  • एचडीएफसी सिक्युरिटीज ब्रोकरेज कंपनी है और एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी है।
  • इससे पहले, तीन दिसंबर को एचडीएफसी बैंक ने शाखा प्रबंधक समेत अपने चार कर्मचारियों को बर्खास्त किया।
  • उन पर प्रतिबंधित नोटों को नई मुद्रा के साथ बदलने में कथित रूप से शामिल होने का आरोप था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement