Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Results: HDFC का शुद्ध लाभ 29% बढ़कर 3,961 करोड़ रुपए हुआ, कंपनी ने प्रति शेयर 16.50 रुपए के लाभांश की घोषणा की

Q4 Results : HDFC का शुद्ध लाभ 29% बढ़कर 3,961 करोड़ रुपए हुआ, कंपनी ने प्रति शेयर 16.50 रुपए के लाभांश की घोषणा की

वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एचडीएफसी का मार्च 2018 में समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 28.63 प्रतिशत बढ़कर 3,961.17 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,079.33 करोड़ रुपए था।

Edited by: Manish Mishra
Published : April 30, 2018 20:54 IST
HDFC Q4 Results

HDFC Q4 Results

 

नई दिल्ली। वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एचडीएफसी का मार्च 2018 में समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 28.63 प्रतिशत बढ़कर 3,961.17 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,079.33 करोड़ रुपए था। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। समाप्त वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल इसी अवधि के 18,040.59 करोड़ रुपए की तुलना में 17.78 प्रतिशत बढ़कर 21,248.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी।

कंपनी ने नियामकीय जानकारी में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 11,051.12 करोड़ रुपए से 47 प्रतिशत बढ़कर 16,254.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय 2016-17 के 61,087.63 करोड़ रुपए से बढ़कर 69,141.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी।

कंपनी निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए दो रुपए अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 16.50 रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की।

कंपनी ने एक अलग सूचना में उपेंद्र कुमार सिन्हा और जलज अश्विन दानी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। निदेशक मंडल में इनकी नियुक्ति 30 अप्रैल 2018 से प्रभावी होकर पांच साल के लिए की गई है। इन नियुक्तियों को हालांकि वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी मिलनी अभी बाकी है।

कंपनी ने गैर-कार्यकारी निदेशक पद से डी. एम. सुक्तांकर का और स्वतंत्र निदेशक पद से डी. एन. घोष के इस्तीफे की भी घोषणा की। यह भी 30 अप्रैल से प्रभावी है। एचडीएफसी के शेयर के भाव BSE पर 1.44 प्रतिशत बढ़कर 1884.65 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement