मुंबई। देश के प्रमुख बैंकों की तर्ज पर सबसे बड़ी मॉर्गेज लोन प्रोवाइडर एचडीएफसी ने अपनी होम लोन रेट्स में 0.45 प्रतिशत की कटौती की है। एचडीएफसी ने बयान में कहा कि अब 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर 8.7 प्रतिशत सालाना का ब्याज लगेगा। वहीं इससे अधिक के लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज देना होगा। इससे पहले सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई समेत कई बैंक ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर चुके हैं।
महिलाओं को 0.05 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। अभी तक एचडीएफसी की बेंचमार्क लोन रेट 9.1 प्रतिशत थी। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा, पिछले कुछ महीने के दौरान कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) में कमी आई है। इसी के अनुरूप एचडीएफसी ने इसका लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है।
इन बैंकों ने भी घटाई ब्याज दरें
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी बेंचमार्क लोन रेट में 0.9 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।
- एक साल की एमसीएलआर को 0.75 प्रतिशत घटाकर 8.50 प्रतिशत किया गया है।
- एक दिन की एमसीएलआर को 0.9 प्रतिशत की कटौती के साथ 8.1 प्रतिशत किया गया है।
- नई दरें 7 जनवरी से प्रभावी होंगी।
होम, कार लोन होगा सस्ता
- सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट्स में 1.48 प्रतिशत की कटौती की है।
- इससे होम, कार और कॉरपोरेट लोन सस्ता होगा।
- नोटबंदी से बैंकों की जमा में जोरदार इजाफा हुआ है।
- इसकी वजह से लोन प्रोवाइडर्स ने यह कदम उठाया है।