Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC लिमिटेड का चौथी तिमाही मुनाफा 22 प्रतिशत घटा, शेयरधारकों को मिलेगा प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड

HDFC लिमिटेड का चौथी तिमाही मुनाफा 22 प्रतिशत घटा, शेयरधारकों को मिलेगा प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड

HDFC लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 21.6 प्रतिशत घटकर 2,044.20 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 04, 2017 18:45 IST
HDFC लिमिटेड का चौथी तिमाही मुनाफा 22 प्रतिशत घटा, शेयरधारकों को मिलेगा प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड- India TV Paisa
HDFC लिमिटेड का चौथी तिमाही मुनाफा 22 प्रतिशत घटा, शेयरधारकों को मिलेगा प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड

नई दिल्ली। HDFC लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 21.6 प्रतिशत घटकर 2,044.20 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने जनवरी-मार्च 2015-16 की तिमाही में एकल आधार पर 2607.05 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

एचडीएफसी के निदेशक मंडल की बैठक में तिमाही परिणामों को मंजूरी दी गई। बैठक में 2016-17 के लिए 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की गई।

कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय एकल आधार पर घटकर 8,514.51 करोड़ रुपए हो गई, जो कि एक साल पहले 9,225.72 करोड़ रुपए थी। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 7442.64 करोड़ रुपए हो गया, जो कि एक साल पहले 7,093.10 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की बैलेंस शीट के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में उसकी कुल आय 33,159.60 करोड़ रुपए रही।

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ 63 करोड़ रुपए

रियल्‍टी क्षेत्र की गोदरेज प्रॉपर्टीज का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 12 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 21 प्रतिशत बढ़कर 475 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 392 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 207 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 159 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 24 प्रतिशत घटकर 1,733 करोड़ रुपए रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement