नयी दिल्ली। एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 250.24 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा। एचडीएफसी लाइफ ने एक बयान में कहा कि निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी का लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 245.63 करोड़ रुपए था।
बैंक की कुल आय 2019-20 की तीसरी तिमाही में 11,648.72 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,303.09 करोड़ रुपए थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 984 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 913 करोड़ रुपए था।
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ् तीसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 352.5 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी एएमसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 243.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 592 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 532.7 करोड़ रुपए थी।