Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC बैंक का तिसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 5,586 करोड़ रुपए का मुनाफा

HDFC बैंक का तिसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 5,586 करोड़ रुपए का मुनाफा

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 4,642.6 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 19, 2019 19:35 IST
HDFC Bank
Photo:HDFC BANK

HDFC Bank

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20.3 प्रतिशत बढ़कर 5,585.9 करोड़ रुपए रहा। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 4,642.6 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। 

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच उसकी कुल आय बढ़कर 30,811.27 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 24,450.44 करोड़ रुपए था। बयान में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (ब्याज की प्राप्ति और ब्याज पर खर्च के बीच का अंतर) 21.9 प्रतिशत बढ़कर 12,576.8 करोड़ रुपए रही। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,314.3 करोड़ रुपए रहा था। 

यह वृद्धि ऋण कारोबार में 23.7 प्रतिशत की तेजी का नतीजा है। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत रही। अक्टूबर-दिसंबर, 2018 के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) भी पिछले साले की इसी अ‍वधि के 1.29 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गईं। हालांकि बैंक का शुद्ध एनपीए आलोच्य अवधि के दौरान 0.42 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.44 प्रतिशत पर था। 

बैंक की कुल बैलेंस-शीट सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़ कर 11,68,556 करोड़ रुपए रही, जबकि 31 दिसंबर 2017 को इसी सम्पत्तियों और देनदारियों का लेखाजोखा 9,49,079 करोड़ रुपए का था। बैंक की कुल जमा इसी दौरान 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,52,502 करोड़ रुपए और बाजार में बकाया ऋण  24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,80,951 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement